शरीर के अंगों के नाम – Body Parts Name in Hindi and English

आप सभी का हमारे ब्लॉग Vocab Nest में बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल “शरीर के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (All Human Body Parts Name In Hindi and English With Pictures)” में कुछ नाम या वोकेबुलरी के बारेमे ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित साबित होंगे. यह सभी नाम बेसिक कैटेगरी में शामिल है, जो किसी भी भाषा सिखने ने लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

मानव शरीर विभिन्न अंगों से बना है, जिनमें से सभी के विशिष्ट कार्य हैं. जैसा कि आप अपनी आंखों से देख सकते हैं और कानों से सुन सकते हैं. मानव शरीर के सभी अंग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और यदि कोई अंग ठीक से काम नहीं करता है तो हमें सामान्य जीवन जीने में बहुत कठिनाई होती है.

Also Read- 50+ पक्षियों के नाम- Birds Name in Hindi and English

50+ Human Body Parts Name In Hindi and English with Picture (मानव शरीर के अंगों के नाम हिंदी और इंग्लिश में)

हमारा शरीर कई सजीव और निर्जीव घटकों से बना है, जो मानव शरीर की विभिन्न प्रणालियों का निर्माण करते हैं. बाहरी मानव शरीर रचना में पांच मूल भागों में सिर, गर्दन, धड़, हाथ और पैर होते हैं. आप शायद नहीं जानते होंगे लेकिन हमारी त्वचा के नीचे कई जैविक और रासायनिक अंतःक्रियाएं चल रही होती हैं, इन कार्यो करने के जो अंग होते है, उसे आंतरिक अंग कहा जाता है.

human body parts name
human body parts name
NoPictureBody Parts Name in EnglishBody Parts Name in Hindi
1bodyBodyशरीर
2skinSkinत्वचा
3skeletalSkeletalकंकाल
4BonesBonesहड्डियाँ
5blood vesselBlood vesselनस (रक्त शिरा)

आप आसानी से यह शरीर के अंगो का नाम याद रख सके इसके लिए, यहाँ हमने उनको तीन मुख्य भागो में विभजि किया है. इसके अलावा फोटो देख कर आपको किसी भी अंग को समझना ज्यादा सरल होगा.

Parts of the Head (सिर के अंग)

NoPictureBody Parts Name in EnglishBody Parts Name in Hindi
1HeadHeadसिर
2SkullSkullखोपड़ी
3ForeheadForeheadमाथा
4BrainBrainदिमाग
5HairHairबाल (केश)
6FaceFaceचेहरा
7EyesEyesआँखें
8Eye BallEye Ballनेत्रगोलक
9EyelidsEyelidsपलकें
10NoseNoseनाक
11CheeksCheeksगाल
12EarsEarsकान
13EarlobeEarlobeकर्णपाली
14TempleTempleकनपटी
15MouthMouthमुँह
16TeethTeethदांत
17Molar TeethMolar Teethदाढ़
18LipsLipsहोंठ
19TongueTongueजीभ
20MustacheMustacheमूंछ
21BeardBeardदाढ़ी
22JawJawजबड़ा
23ChinChinठुड्डी
24ThroatThroatगला
25LarynxLarynxकंठ
26NeckNeckगरदन
27PalatePalateतालु

Parts of the Stomach (पेट के अंग)

NoPictureName in EnglishName in Hindi
1StomachStomachपेट
2NavelNavelनाभि
3HandHandहाथ
4ShouldersShouldersकंधा
5ArmArmबाजू
6BreastBreastस्तन
7ChestChestछाती
8StomachWaistकमर
9BackBackपीठ
10FistFistमुट्ठी (मुक्का)
11ElbowsElbowsकोहनी
12WristWristकलाई
13PalmPalmहथेली
14FingerFingerउँगलिया
15ThumbThumbअँगूठा
16NailNailनाखून
17ArmpitArmpitबगल

Parts of the Foot (पैर के अंग)

NoPictureName in EnglishHindi
1feetFeetपैर
2ClawClawपंजा
3ThighThighजाँघ
5kneeKneeघुटना
6CalvesCalvesपिंडली
7AnkleAnkleटखना
8ClawStepकदम
9Sole of footSole of footपैर की तली
10HeelHeelएड़ी
11ToesToesपैर की उँगलियाँ

Body Parts Name in Hindi and English PDF

अगर आपको ग्रहों के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Names in Hindi and English

FAQ

शरीर में सबसे उपयोगी अंग कौन सा है?

इस प्रकार हमारे शरीर के सभी अंग बहुत उपयोगी हैं, क्योंकि बिना किसी अंग के हम ठीक से काम नहीं कर सकते. लेकिन वैज्ञानिकों के अनुसार दिमाग और दिल को सबसे महत्वपूर्ण अंग माना जाता है.

क्या पुरुषों और महिलाओं के अंग समान होते हैं?

दोनों शरीरों में कई अंग समान होते हैं, लेकिन कई अंग भी अलग-अलग होते हैं. जैसे महिलाओं में गर्भाशय होता है, जो पुरुषों में नहीं पाया जाता है.

आंतरिक अंगों के नाम क्या हैं?

मानव शरीर में हृदय, दिमाग, गुर्दे, यकृत, फेफड़े और इसके अलावा कई आंतरिक अंग मानव शरीर में मौजूद होते हैं.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये. जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको मानव शरीर के अंगों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (All Human Body Parts Name In Hindi and English With Photos)” आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube और Instagram पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment