ड्राई फ्रूट्स के नाम – Dry Fruits Name In Hindi and English

आप सभी का हमारे ब्लॉग Vocab Nest में बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल “सूखे मेवे ड्राई फ्रूट्स के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Popular Dry Fruits Name In Hindi and English With Pictures)” में कुछ नाम या वोकेबुलरी के बारेमे ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित साबित होंगे. यह सभी नाम बेसिक कैटेगरी में शामिल है, जो किसी भी भाषा सिखने ने लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

यह भी फल के ही एक प्रकार है, लेकिन इन फलो को सूखे खाये जाए है. आपने बादाम और काजू जोरू खाये होंगे, यह फल इन सूचि में शामिल है. यह फल आम फलो के मुकाबले थोड़े महंगे होते है और ज्यादातर सूखे मेवे सभी जगह आसानी से उपलब्ध है. सूखे मेवे न केवल स्वादिष्ट होते हैं, इसके अलावा अलग अलग प्रकार के पोषक तत्वों से भी भरपूर होते हैं. इनमें विटामिन, खनिज, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट पर्याप्त मात्रा में होते हैं.

सभी लोकप्रिय मेवे/ ड्राई फ्रूट्स के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (All Popular Dry Fruits Name in Hindi and English With Pictures)

आमतौर पर इस प्रकार के फलों को संदर्भित करते हैं जिनमें से अधिकांश पानी को सूखा कार ड्राई कर दिया जाता है. इसी वजह से ऐसे प्रकार के फल ज्यादा समय तक अच्छे रह सकते है और लम्बे समय तक अपना स्वाद बरक़रार रखते है.

सूखे मेवों को सीधा या विभिन्न प्रकार के व्यंजनों में उपयोग किया जाता है. यह फल अपनी प्राकृतिक मिठास और पोषक तत्वों की वजह से पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. चलिए तो इनके नामो की सूचि भी देख लेते है.

NoImageDry Fruits Name in EnglishDry Fruits Name in Hindi
1almondAlmondबादाम
2apricotsApricotखुबानी
3areca nutAreca nut (Betle Nut)सुपारी
4barberryBarberryबार्बेरी
5cashewsCashewकाजू
6datesDatesखजूर
7dry coconutsDry Coconutसूखे नारियल
8dry datesDry Datesछुहारा
9fig fruitDry Figsसूखे अंजीर
10flax seedsFlax Seedsअलसी के बीज
11nutNut (Walnut)अखरोट
12peanutsPeanutsमूंगफली
13pinePine Nutsचिलगोजा
14pistachioPistachioपिस्ता
15prunesPrunesसूखे बेर बादाम
16pumpkin seedsPumpkin Seedsकद्दू के बीज
17raisinsRaisinsकिशमिश (सूखे अंगूर)
18watermelon seedsWatermelon Seedsतरबूज के बीज

Dry Fruits Name in Hindi and English PDF

अगर आपको ड्राई फ्रूट्स के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Names in Hindi and English

FAQ

सूखे मेवे या ड्राई फ्रूट क्या हैं?

सूखे मेवे उन फलों को कहा जाता हैं जिनमें से अधिकांश पानी की मात्रा को सुखाने के बाद उपयोग किया जाता है, जैसे की बादाम, काजू और किशमिश.

10 सूखे मेवे के नाम हिंदी में क्या हैं?

सामान्य प्रकारों में बादाम, काजू, किशमिश, खुबानी, खजूर, आलूबुखारा, अंजीर, सूखे क्रैनबेरी, पिस्ता और मूंगफली शामिल हैं.

ड्राई फ्रूट में कौन कौनसे पोषक तत्त्व होते है?

सूखे मेवे हमारे लिए जरुरी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इनमें विटामिन, खनिज, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं और ये प्राकृतिक शुगर और ऊर्जा का अच्छा स्रोत हैं.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये। जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको “ड्राई फ्रूट्स के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Popular Dry Fruits Name In Hindi and English With Photos)” आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube और Instagram पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment