21+ अनाजों के नाम – Grains Name in Hindi and English

आप सभी का हमारे ब्लॉग Vocab Nest में बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल अनाजों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (All Grains Name In Hindi and English With Pictures)” में कुछ नाम या वोकेबुलरी के बारेमे ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित साबित होंगे. यह प्राणिओ के नाम बेसिक कैटेगरी में शामिल है, जो किसी भी भाषा सिखने ने लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

आप हर रोज निचे दिए गए की सूचि में से कोई न कोई अनाज की बनाई गयी चीज जरूर खाते होंगे, लेकिन क्या आपको उन सभी के नाम हिंदी और अंग्रेजी में पता है? अगर आपका जवाब ना है तो चलिए आज अनाज के रिलेटेड वोकैबुलरी को सीखते है, जो आपको जरूर उपयोगी लगेगी.

सभी अनाजों के नाम हिंदी और अंग्रेजी भाषा में (Popular Grains Name in Hindi and English With Image)

इन नामो के बारेमे जानकरी प्राप्त करने से पहले आपको यह जानना बहोत ही जरुरी है की इस लिस्ट में दालो के नाम शामिल नहीं होते. क्यों की वह अनाज से अलग है और उनकी सूचि आपको अलग आर्टिकल में मिल जाएगी, जो हमारे ब्लॉग में पहले से ही उपलब्ध है.

grains pictures
grains pictures
NoGrains Name in EnglishGrains Name in Hindi
1Barleyजौं
2Black Gramउड़द (उरद)
3Chickpeasचना
4Dry Peaमटर
5Fine Flourमैदा
6Finger Milletरागी
7Flourआटा
8Gramचना
9Great Milletज्वार
10Green Gramमूंग
11Kidney Beanराजमा
12Lentilमसूर
13Maizeमकई
14Mustardसरसों, राई
15Oatजई
16Paddyधान
17Peaमटर
18Pearl Milletबाजरा
19Pigeon Peaअरहर
20Pigeon Peasतूर दाल
21Quinoaक्विनोआ
22Riceचावल
23Semolinaसूजी
24Sesameतिल
25Wheatगेहूँ

अनाजों के बारे में कुछ उपयोगी जानकारी (Some useful information about Grains)

अनाज खाने योग्य बीज हैं जो खेत में व्यापक रूप से उगाये जाते है और अनाज की अलग अलग फसलों से काटे जाते हैं. यह घास परिवार के से संबंधित हैं. अगर सामान्य और लोकप्रिय अनाजों की बात करे तो उसमें गेहूं, चावल, जई, जौ, मक्का और क्विनोआ शामिल हैं. यह सभी अनाज और उनसे बना आटा आपको विश्व के सभी देशो में आसानी से देखने को मिल जायेगा.

grains name in hindi and english
grains name in hindi and english

ये बीज दुनिया की आबादी के एक महत्वपूर्ण हिस्से के लिए मुख्य भोजन स्रोत के रूप में उपयोग किये जाते हैं. सभी धान कार्बोहाइड्रेट, आवश्यक पोषक तत्व और फाइबर भरपूर मात्रा में प्रदान करते हैं. ज्यादातर अनाज को सीधा नहीं खाया जाता पर उनसे बने आटे का इस्तेमाल कर के कही अलग अलग चीजे बनायीं जाती है. इसके अलावा चावल और मक्के को बॉईल करके उपयोग किया जा सकता है, यह सभी हमारे रोजाना भोजन में शामिल है.

अनाज हमारे डेली संतुलित आहार में बहोत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जैसे की जरुरी ऊर्जा और पोषण तत्त्व का उपयुक्त मूल्य प्रदान करते हैं. आशा है की इतनी जानकारी आपके लिए काफी है.

Grains Name in Hindi and English PDF

अगर आपको अनाजों के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Names in Hindi and English

FAQ

गेहू को अंग्रजी में क्या कहते है?

गेहू को अंग्रजी में Wheat (विट) कहते है, जिसके आटे का उपयोग ब्रेड और रोटी जैसी कही अलग अलग चीजों को बनाने में होता है.

क्विनोआ (Quinoa) को हिंदी में क्या कहते है?

इस अनाज को हिंदी में भी क्विनोआ या किनुआ ही कहा जाता है. इनमे शामिल पोषकतत्वों की वजह से यह थोड़े सालो में काफी लोकप्रिय हुआ है. इस अनाज का उत्पादन ज्यादातर पेरू और बोलीविया देश में होता है.

10 अनाज के नाम हिंदी में क्या है?

इस लिस्ट में गेहूँ (Wheat), चावल (Rice), मक्का (Maize), बाजरा (Millet), सरसों (Mustard), तिल (Sesame), क्विनोआ (Quinoa), ज्वार (Great Millet), जई (Oats), जौ (Barley) शामिल है, यह सभी काफी लोकप्रिय अनाज है.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये. जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको अनाजों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (All Grains Name In Hindi and English With Photos)” आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube और Instagram पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment