50+ सब्जियों के नाम – Vegetables Name in Hindi and English

आप सभी का हमारे ब्लॉग Vocab Nest में बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल “सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (All Vegetables Name In Hindi and English With Images)” में कुछ नाम या वोकेबुलरी के बारेमे ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित साबित होंगे. यह सभी नाम बेसिक कैटेगरी में शामिल है, जो किसी भी भाषा सिखने ने लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

पौधों या पेड़ो के जो खाने योग्य भाग होते है, इसे सब्जियाँ कहा जाता है. हम इनका उपयोग रोजाना अपने भोजन में करते है. इसका उपयोग सलाद के रूप में कच्चा या इनका उपयोग अलग अलग व्यंजन में किया जाता है. सभी फल और सब्जी में भरपूर मात्रा में विटामिन, खनिज, फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट जैसे आवश्यक पोषक तत्व होते है, इसी वजह से इसको हर रोज खाया जाता है.

लोकप्रिय सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजीमें (Popular Vegetables Name in Hindi and English With Images)

ज्यादातर सब्जिया विश्व की सभी जगह उपलब्ध होती है. इसके अलावा प्रादेशिक प्रकार भी होते है, जो सभी जगह प्राप्त करना थोड़ा मुश्किल है. यह अलग अलग प्रजाति के पौधों से जुडी हुई है, जो विभिन्न प्रकार के रंग, आकार और स्वाद में देखने को मिलती है. इसके अलावा विभिन्न सब्जिओ में अलग अलग पोषक तत्व और विटामिन्स होते है.

NoImageVegetables Name in EnglishVegetables Name in Hindi
1asparagus-vegetableAsparagusशतावरी
2basil-vegetableBasilतुलसी
3bean-vegetableBeanफलियां
4beetroot-vegetableBeetrootचुकंदर
5bitter-gourd-vegetableBitter Gourdकरेला
6bottle-gourd-vegetableBottle Gourdलौकी
7brinjal-vegetableBrinjal or Eggplantबैंगन
8brockleyBrockleyब्रॉकली
9cabbage-vegetaCabbageपत्ता गोभी
10capsicum-vegetableCapsicumशिमला मिर्च
11carrot-vegetableCarrotगाजर
12cauliflower-vegetableCauliflowerफूलगोभी
13celery-vegetableCeleryअजवायन
14chili-vegetableChiliमिर्च
15cluster-beans-vegetableCluster Beansगँवार फली
16coriander-leaf-vegetableCoriander Leafधनिया पत्ती
17corn-vegetableCorn or Maizeमक्का
18cucumber-vegetableCucumberखीरा (ककड़ी)
19curry-leaf-vegetableCurry Leafकरी पत्ता
20dill-vegetableDillसुवा भाजी
21drumstick-vegetableDrumstickसहजन
22fenugreek-leaf-vegetableFenugreek Leafमेथी का पत्ता
23garlic-vegetableGarlicलहसुन
24ginger-vegetableGingerअदरक
25green-bean-vegetableGreen beanहरी फली
26gree-chili-vegetableGreen Chiliहरी मिर्च
27ivy-gourd-vegetableIvy Gourdकुंदरू (टिंडे)
28lady-finger-vegetableLady Fingerभिन्डी
29lemon-vegetableLemonनींबू
30mushroom-vegetableMushroomमशरूम
31onion-vegetableOnionप्याज़ (कांदा)
32oregano-vegetableOreganoऑरेगैनो
33coriander-leaf-vegetableParsleyधनिया पत्ती
34peas-vegetablePeasमटर
35peppermint-vegetablePeppermintपुदीना
36potato-vegetablePotatoआलू
37pumpkin-vegetablePumpkinकद्दू
38radish-vegetableRadishमूली
39chili-vegetableRed Chiliलाल मिर्च
40ridged-gourd-vegetableRidge Gourdतोरई
41spinach-vegetableSpinachपालक
42spring-onion-vegetableSpring Onionहरी प्याज
43sweet-potato-vegetableSweet potatoशकर कन्द
44tomatoTomatoटमाटर
45turmeric-vegetableTurmeric (Fresh)हरी हल्दी
46turnip-vegetableTurnipशलजम
47yam-vegetableYamरतालू
48zucchini-vegetableZucchiniजुकिनी (तुरई जैसी सब्जी)

सब्जियों के प्रकार (Types of Vegetables)

  1. पत्तेदार सब्जियाँ- यह सब्जी आपको पत्ते जैसी दिखाई देती है. उदाहर के तौर पर देखे तो पालक, करि पत्ता, पुदीना और हरा धनिया इसमें शामिल हैं. ऐसे प्रकार की सब्जियों में उच्च विटामिन और खनिज होता है.
  2. क्रुसिफेरस सब्जियाँ- इस प्रकार में ब्रोकोली, फूलगोभी, पत्तागोभी और अन्य शामिल हैं। इस प्रकार की सब्जिया उनके कैंसर से लड़ने वाले गुणों और पोषण घनत्व के लिए काफी लोकप्रिय हैं.
  3. जड़ वाली सब्जियाँ- गाजर, आलू, चुकंदर, मूली और शकरकंद इस लिस्ट में आते हैं। इस प्रकार की सब्जियां अक्सर कार्बोहाइड्रेट और विभिन्न विटामिनों से भरपूर होती हैं.
  4. तने वाली सब्जियाँ- उदाहरणों के तौर पर इस लिस्ट में शतावरी और अजवाइन इसमें शामिल हैं. इन सब्जियों की पहचान उनके खाने लायक तने से होती है.
  5. एलियम सब्जियाँ- इस श्रेणी में प्याज और लहसुन जैसी सब्जी शामिल हैं. इस प्रकार की सब्जियां व्यंजनों में स्वाद को बढाती हैं और इसमें स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले काफी पोषक तत्त्व होते हैं.
  6. लौकी प्रजाति- तोरी, कद्दू, जुकीनी और खीरे जैसी सब्जियाँ इस समूह से संबंधित हैं. ज्यादातर इनका उपयोग नमकीन और मीठे दोनों प्रकार के व्यंजनों में किया जाता है.
  7. फलीदार सब्जियाँ- मटर और फलियाँ जैसी हरी सब्जिया इस श्रेणी में आती हैं। इनमे प्रोटीन मात्रा बहोत ज्यादा होती हैं.
  8. नाइटशेड सब्जियाँ- टमाटर, शिमला मिर्च, बैंगन, मिर्ची और आलू नाइटशेड परिवार का हिस्सा हैं। वे विभिन्न प्रकार के व्यंजनों में उपयोग किए जाती है और स्वास्थ्य में काफी योगदान देते हैं.

Vegetables Name in Hindi and English PDF

अगर आपको सब्जियों के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Names in Hindi and English

FAQ

कैसी सब्जियों में ज्यादा विटामिन और पोषक तत्त्व होते है?

ज्यादातर गहरे रंगो की और लाल सब्जिओ में ज्यादा विटामिन और पोषक तत्त्व होते है. जबकि पालक जैसी सब्जिओ को जयदा स्वस्थ माना जाता है.

सब्जियों में कौन-कौन से पोषक तत्व होते हैं?

ज्यादातर सब्जियों में पोटेशियम, फाइबर, फोलेट, विटामिन ए, विटामिन सी और कई अन्य उपयोगी पोषक तत्व होते हैं. इसी वजह से रोजाना सब्जी और फलो का सेवन किया जाता है.

जुकीनी को हिंदी में क्या कहते है?

यह सब्जी को हिंदी में भी जुकीनी ही कहते है, जो दिखने में आपको तोरई जैसी लगेगी. यह मुख्य रूप से अमरीका और मेक्सिको इसके मुख्य उत्पादक देश है.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये। जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको “सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Popular Vegetables Name In Hindi and English With Photos)” आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube और Instagram पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment