आंतरिक अंगों के नाम – Internal Organs Name In Hindi and English

आप सभी का हमारे ब्लॉग Vocab Nest में बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल “मानव शरीर के आंतरिक अंगों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Human Body Internal Organs Name In Hindi and English With Pictures)” में कुछ नाम या वोकेबुलरी के बारेमे ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित साबित होंगे. यह सभी नाम बेसिक कैटेगरी में शामिल है, जो किसी भी भाषा सिखने ने लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

मानव शरीर कई अलग अलग अंगों से बना है. आंतरिक अंग भी बाहरी अंगों की तरह ही बहोत उपयोगी होते हैं. हम ऐसे अंगों को नहीं देख सकते क्योंकि वे शरीर के अंदर होते हैं. आइए उनके नाम के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.

Also Read- मानव शरीर के बाह्य अंगों के नाम हिंदी और इंग्लिश में

Human Body Internal Organs Name In Hindi and English With Picture (मानव शरीर के आंतरिक अंगों के नाम हिंदी और इंग्लिश में)

शायद आपको पता नहीं होगा पर यह अंग हमारी त्वचा के निचे बिना रुके कार्य करते रहते है. सभी आंतरिक अंगो का अपना स्पेसिअल काम होता है, जो वह बखूबी करते है. वैसे तो कही सारे आंतरिक अंग है, लेकिन हमने इस सूचि में कुछ मुख्य अंगो को शामिल किया है, जिसकी जानकरी आपको होनी चाहिए.

NoImageInternal Organs Name In EnglishInternal Organs Name In Hindi
1skeletalSkeletalकंकाल
2skinSkinत्वचा
3blood vesselBlood vesselनस (रक्त शिरा)
4CapillariesCapillariesरुधिर केशिका
5StomachStomachपेट
6BloodBloodखून
7VulvaVulvaवाल्व
8BrainBrainदिमाग
9HeartHeartहृदय
10LungsLungsफेफड़े
11RibRibपसली
12Spinal CordSpinal Cordमेरुदण्ड (रीढ़ की हड्डी)
13NoseNostrilनथना
14NerveNerveतंत्रिका
15MusclesMusclesमांसपेशी
16IntestineIntestineIntestine
17EmbryoEmbryoगर्भ
18EardrumEardrumकान का परदा
19ArteryArteryधमनी
20LiverLiverयकृत
21BladderBladderमूत्राशय
22KidneysKidneysगुर्दे
23PancreasPancreasअग्न्याशय
24ThyroidThyroidअवटु ग्रंथि (थाइरोइड)
25BonesJointsजोड़
26ShouldersBonesहड्डियाँ
27Large IntestineLarge Intestineबड़ी आंत
28small IntestineSmall Intestineछोटी आंत
29Bone MarrowBone Marrowअस्थि मज्जा
30LarynxLarynxकंठनली
31UrethraUrethraमूत्रमार्ग
32RectumRectumमलाशय
33EmbryoUterusगर्भाशय
34BladderScrotumअंडकोष
35Salivary GlandsSalivary Glandsलार ग्रंथियां
36NerveNerves systemतंत्रिका तंत्र (चेता तंत्र)
37Lymph NodesLymph Nodesलसीकापर्व
38GallbladderGallbladderपित्ताशय
39PalateTonsilsटॉन्सिल
40OvaryOvaryअंडाशय

आंतरिक अंग हमारे शरीर के बहोत ही आवश्यक अंग हैं जो हमें जीवित और स्वस्थ रखने के लिए शरीर के अंदर रह कर विशिष्ट कार्य करते हैं. इन अंगो का नियंत्रण आपको नहीं करना पड़ता, यह जरूरियात अनुसार कार्य करते है.

  1. हृदय– हृदय हमारे सीने में होता है, यह एक शक्तिशाली पंप की तरह काम करता है. इसका काम है की हमारे पूरे शरीर में रक्त का संचार होता रहे. क्यों की रक्त हमारी कोशिकाओं को ऑक्सीजन और पोषक तत्व सप्लाई करता है. हृदय की लयबद्ध धबकता है, इसे हम अपनी धड़कन के रूप में महसूस कर सकते हैं.
  2. फेफड़े – फेफड़े सांस लेने के महत्वपूर्ण हैं, जब हम सांस लेते हैं तो वे ऑक्सीजन लेते हैं और जब हम सांस छोड़ते हैं तो कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं. जबकि हमारी कोशिकाओं के ठीक से काम करने के लिए ऑक्सीजन महत्वपूर्ण है.
  3. दिमाग – दिमाग हमारे शरीर का नियंत्रण केंद्र है. यह हमें सोचने, महसूस करने और अपनी गतिविधियों में समन्वय स्थापित करने में मदद करता है. यह सांस लेने और हृदय गति जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को भी नियंत्रित करता है.
  4. लीवर – लीवर एक बड़ा अंग है जो पाचन में मदद करता है, इसके अलावा रक्त को फ़िल्टर करता है. यह महत्वपूर्ण पोषक तत्वों को संग्रहीत करता है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें जारी करता है.
  5. गुर्दे – किडनी हमारे खून के लिए फिल्टर की तरह काम करती है. वे अपशिष्ट और अतिरिक्त तरल पदार्थ अलग करता हैं, जिससे मूत्र बनता है. यह हमारे शरीर में पानी और खनिजों का संतुलन बनाए रखने में मदद करता है.
  6. पेट – पाचन में पेट अहम भूमिका निभाता है. यह पाचक रसों और एसिड का उपयोग करके भोजन को छोटे कणों में तोड़ता है, और इसे आंतों में आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार करता है.
  7. आंतें – यह पचे हुए भोजन से पोषक तत्वों को अवशोषित करती हैं. वे भोजन को ऊर्जा में बदलने और एक्स्ट्रा वेस्ट को हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
  8. त्वचा – यह हमें बाहरी वातावरण से बचाता है. शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है, और इसमें संवेदी रिसेप्टर्स होते हैं जो हमें स्पर्श, दबाव और तापमान महसूस करने में मदद करता हैं.
  9. अग्न्याशय – अग्न्याशय एंजाइमों का उत्पादन करता है, जो पाचन में सहायता करता है और इंसुलिन जारी करके रक्त शर्करा को नियंत्रित करता है.

मानव शरीर के आंतरिक अंग साथ मिलकर शरीर का संतुलन बनाये रखते है. बाह्य अंग को आप अपने हिसाब से नियंत्रण कर सकते है, जब की आंतरिक अंगो को नियंत्रण करने की जरुरत नहीं होती, यह अपने आप ही कार्य करते रहते है.

Internal Body Parts Name in Hindi and English PDF

अगर आपको शरीर के आंतरिक अंगों के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Names in Hindi and English

FAQ

मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कोनसा है?

शायद आपको यह जानकार हैरानी होगी की मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग त्वचा है. यह हमारी सभी मांसपेशियों, हड्डियों और अंगों की रक्षा करती है और शरीर का तापमान सामान्य बनाये रखती है.

इंसानी दिल दिन में कितनी बार धड़कता है?

सामान्य तौर पे स्वस्थ इंसान का दिल एक मिनिट में 60 से 100 बार धड़कता है, जबकी पुरे दिन में इसकी संख्या 1,15,000 के सपास होती है.

फेफड़ों का मुख्य कार्य क्या है?

जब फेफड़ों में हवा जाती है तो, वह ऑक्सीजन लेते हैं और इसे आपके रक्तप्रवाह में डालते हैं.

किडनी का मुख्य कार्य क्या है?

यह आपके शरीर माँ बहोत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है, यह आपके खून को फ़िल्टर करता है और इनमे से कचरा दूर करता है.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये. जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको शरीर के आंतरिक अंगों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Human Body Internal Organs Name In Hindi and English With Photos)” आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube और Instagram पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment