5 महासागरों के नाम – Ocean Name in Hindi and English

आप सभी का हमारे ब्लॉग Vocab Nest में बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल “महासागरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (All Ocean Name In Hindi and English With Pictures)” में कुछ नाम या वोकेबुलरी के बारेमे ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित साबित होंगे. यह सभी नाम बेसिक कैटेगरी में शामिल है, जो किसी भी भाषा सिखने ने लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

आपको शायद अजीब लगेगा की यहाँ सिर्फ 5 महसगरो के नाम क्यों दिए है, जब की अपने अन्य नाम भी सुने होंगे. लेकिन वह छोटे समुद्र है, जिसका समावेश महसगरो की सूचि में नहीं होता. यह सभी दुनिया के सबसे बड़े और मुख्य समुद्र है, जो पृथ्वी का ज्यादातर हिस्सा कवर करता है और खारे पानी से भरे हुए है. इसके अलावा यह जरुरी अधिकांश ऑक्सीजन उत्पन्न करते है.

महासागरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Ocean Name in Hindi and English)

सभी महासगो में प्रशांत महासागर सबसे बड़ा और गहरा है. यह मानव विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण माने जाते है, क्यों की इसकी मदद से ट्रांसपोर्टेशन, मत्स्य उद्योग और अन्य संसाधन प्रदान करते है. जब की आपको पता होगा की दुनिया में ज्यादातर खनिज समुद्र के निचे पाए जाते है. चलिए तो उनके बारेमे कुछ बेसिक जानकरी प्राप्त करते है.

ocean map
ocean map
NoOcean Name in Englishमहासागरों के नाम हिंदी में
1Pacific Oceanप्रशांत महासागर (Prashant Mahasagar)
2Atlantic Oceanअटलांटिक महासागर (Atlantik Mahasagar)
3Indian Oceanहिंद महासागर (Hind Mahasagar)
4Antarctic Ocean (Southern Ocean )अंटार्कटिक- दक्षिणी महासागर (Antarktik Mahasagar)
5Arctic Oceanआर्कटिक महासागर (Aarktik Mahasagar)

Ocean Name in Hindi and English PDF

अगर आपको महासागरों के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Hindi Names

FAQ

पृथ्वी की सतह का कितना हिस्सा महासागरों से ढका हुआ है?

महासागर पृथ्वी की सतह का लगभग 71% से ज्यादा भाग कवर करते हैं, इनमे प्रशांत महासगार पहले स्थान पर है.

सबसे बड़ा और गहरा महासागर कौन सा है?

सबसे बड़ा और गहरा महासागर प्रशांत महासागर है, जिसकी गहराई 10,994 मीटर से ज्यादा है और उस जगह का नाम मारियाना ट्रेंच है.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये। जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको “महासागरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Ocean Name In Hindi and English)” आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube और Instagram पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment