12 महीनों के नाम – Months Name in Hindi and English

आप सभी का हमारे ब्लॉग Vocab Nest में बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल “महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (12 Months Name In Hindi and English With Pictures)” में कुछ नाम या वोकेबुलरी के बारेमे ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित साबित होंगे. यह सभी नाम बेसिक कैटेगरी में शामिल है, जो किसी भी भाषा सिखने ने लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

महीने भी सप्ताह और साल के जैसे ही समय का एक यूनिट है, जिससे की समय को नापा जाता है. जब पृथ्वी सूर्य का एक चक्कर पूर्ण करती है, तब एक साल पूर्ण होता है और एक साल में टोटल 12 महीने होते है. आज हम इसी महीनो के नाम के बारेमे जानकरी प्राप्त करेंगे, जो सभी विधार्थीओ को जानना जरुरी है.

महीनों के नाम हिंदी और इंग्लिश में (Months Name in Hindi and English)

एक साल में 12 महीने होते है, पर यह जरुरी नहीं की सभी कैलेंडर के मनीनो की शरुवात या अंत एक साथ हो. अगर उदाहर के तौर पर देखे तो अंग्रेजी कैलेंडर के महीनो की शरुवात और अंत अलग अलग समय पर होता है. इसी वजह से नया साल भी अलग होता है, तो निचे आपको 2 टेबल दिये गए है, जिसमे हिन्दू कैलेंडर और अंग्रेजी कैलेंडर अनुसार अलग अलग सूचि दियी गयी है.

इंग्लिश कैलेंडर के हिसाब से महीनों के नाम (Months Name in Hindi and English According English Calendar)

NoImageMonths Name in EnglishMonths Name in Hindi
1januaryJanuaryजनवरी
2februaryFebruaryफरवरी
3marchMarchमार्च
4aprilAprilअप्रैल
5mayMayमई
6juneJuneजून
7julyJulyजुलाई
8augustAugustअगस्त
9septemberSeptemberसितंबर
10octoberOctoberअक्टूबर
11novemberNovemberनवंबर
12decemberDecemberदिसंबर

हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से महीनों के नाम (Months Name in Hindi and English According Hindu Calendar)

NoHindu Calendar Months NameEnglish Months Duration
1कार्तिक (Kartik)मध्य नवंबर से मध्य दिसंबर
2अग्रहायण (Agrahayana)मध्य दिसंबर से मध्य जनवरी
3पौष (Posh)मध्य जनवरी से मध्य फरवरी
4माघ (Magha)मध्य फरवरी से मध्य मार्च
5फाल्गुन (Falgun)मध्य मार्च से मध्य अप्रैल तक
6चैत्र (Chaitra)मध्य अप्रैल से मध्य मई
7बैसाख (Vaishakh)मध्य मई से मध्य जून
8जयेष्ट (Jeyesht)मध्य जून से मध्य जुलाई
9अषाढ़ (Ashadh)मध्य जुलाई से मध्य अगस्त
10श्रावण (Shravan)मध्य अगस्त से मध्य सितंबर
11भाद्रपद (Bhadarapad)मध्य सितंबर से मध्य अक्टूबर तक
12अश्विन (Ashvin)मध्य अक्टूबर से मध्य नवंबर

महीने के दिनो की संख्या (Number of Days of the Month)

NoMonths NameNo of Days
1January (जनवरी)31 Day
2February (फरवरी)28 Day
3March (मार्च)31 Day
4April (अप्रैल)30 Day
5May (मई)31 Day
6June (जून)30 Day
7July (जुलाई)31 Day
8August (अगस्त)31 Day
9September (सितंबर)30 Day
10October (अक्टूबर)31 Day
11November (नवंबर)30 Day
12December (दिसंबर)31 Day

Months Name in Hindi and English PDF

अगर आपको महीनों के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Hindi Names

FAQ

किस महीनो में 31 दिन होते है?

जनवरी, मार्च, मई, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर महीनो में 31 दिन होते है.

किन महीनो में 30 दिन होते है?

अप्रैल, जून, सितंबर, और नवंबर महीनो में 30 दिन होते है, जब की फरवरी में केवल 28 दिन होते है.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये। जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको “महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Months Name In Hindi and English With Photos)” आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube और Instagram पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment