50+ फलों के नाम – Fruits Name In Hindi and English

आप सभी का हमारे ब्लॉग Vocab Nest में बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल “लोकप्रिय फलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Popular Fruits Name In Hindi and English With Pictures)” में कुछ नाम या वोकेबुलरी के बारेमे ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित साबित होंगे. यह सभी नाम बेसिक कैटेगरी में शामिल है, जो किसी भी भाषा सिखने ने लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

आप सभी हर रोज फल खाते होंगे और आप सभी को पता होंगा की इसके बहोत ही ज्यादा स्वास्थ्य लाभ है. आम तौर पर फलो में बीज होते है, और उनका रंग, आकर और स्वाद अलग अलग होता है. इंसानो के अलावा शाकाहारी जानवर भी फलो को खाते है. सब्जिओ के अलावा फल भी हमारे दैनिक आहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इनका स्वाद खट्टा, मीठा या नमकीन हो सकता है.

लोकप्रिय फलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Popular Fruits Name in Hindi and English With Image)

निचे दिये गए लिस्ट में आपको सभी लोकप्रिय फलो के नाम देखने को मिल जायेंगे, जिसमे से ज्यादातर फल आपको दुनिया के सभी कोनो में आसानी से मिल जायेंगे. इसके अलावा कुछ एंटीक फल भी है जो सभी जगह आसानी से नहीं मिलते और उनके दाम काफी ज्यादा होते है. फलो में आपको विटामिन, फाइबर और अन्य पोषक तत्त्व भरपूर मात्रा में शामिल होते है, जिसकी वजह से इनको स्वास्थ्य के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण माने जाते है.

NoImageFruits Name in EnglishFruits Name in Hindi
1almondAlmondबादाम
2appleAppleसेब
3apricotsApricotsखुबानी
4avocadoAvocadoमक्खनफल (एवोकाडो)
5bananaBananaकेला
6barberryBarberryबार्बेरी
7black currentBlack Currantकाले अंगूर
8blackberryBlackberryजामुन
9blueberryBlueberryब्लूबेरी (नीलबदरी)
10cashewsCashewsकाजू
11cherryCherryचेरी
12coconutCoconutनारियल
13cranberryCranberryक्रैनबेरी
14custard appleCustard Appleशरीफा
15dry datesDatesखजूर
16dragon fruitDragon Fruitड्रैगन फल
17fig fruitFig Fruitअंजीर
18gooseberryGooseberryआँवला
19grapesGrapesअंगूर
20guavaGuavaअमरूद
21jackfruitJack fruitकटहल
22jujubeJujubeबेर
23kiwiKiwiकीवी
24lycheeLycheeलीची
25mangoMangoआम
26mulberryMulberryशहतूत
27muskmelonMuskmelonखरबूजा
28nutNutअखरोट
29olives fruitOlivesजैतून
30orangeOrangeसंतरा
31palm fruitPalm Fruitताड का फल
32papayaPapayaपपीता
33peachPeachसतालू
34pearPearनाशपाती
35pineapplePineappleअनन्नास
36pineberryPine berryपाइनबेरी
37pistachioPistachioपिस्ता
38plumPlumआड़ू
39pomegranatePomegranateअनार
40pumpkinPumpkinकद्दू
41raisinsRaisinsकिशमिश (सूखे अंगूर)
42raspberryRaspberryरासबेरी
43sapotaSapotaचीकू
44strawberryStrawberryस्ट्रॉबेरी
45sugar caneSugar Caneगन्ना
46sweet limeSweet Limeचकोतरा
47watermelonWatermelonतरबूज
48wood appleWood Appleबेल

शायद आपको पता होगा की फल विभिन्न प्रकार के होते हैं, जिनमें जामुन परिवार में: स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, ड्रूप परिवार में: जैसे, आड़ू, प्लम, पोम्स परिवार में: जैसे, सेब, नाशपाती और खट्टे फलो में संतरे, नींबू जैसे फलो में शामिल हैं. ज्यादातर फल विटामिन, खनिज, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट जैसे आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं.

फलो को ज्यादतर कच्चा, सलाड के तौर पर खाया जाता है. इसके अलावा सूखे फलो की एक अलग केटेगरी मौजूद है, जिसको ड्राई फ्रूट कहा जाता है. इस प्रकार के फलो को सूखने बाद खाया जाता है और इनको लम्बे समय तक अच्छा रखा जा सकता है.

Fruits Name in Hindi and English PDF

अगर आपको फलों के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Names in Hindi and English

FAQ

फलो के स्वास्थ्य लाभ क्या क्या है?

फलो में पर्याप्त मात्रा में विटामिन, खनिज, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्त्व शामिल है, जिनकी वजह से उनका सेवन किया जाता है और इन्हे काफी हेल्थी माना जाता है.

कोनसे फलो में विटामिन सी होता है?

ज्यादातर खट्टे फलो में विटामिन सी ज्यादा होता है, जैसे की संतरा, आवला और अन्य फल शामिल है.

फलो का उपयोग कहा किया जाता है?

मुख्य रूप से उन्हें कच्चा खाया जाता है, इसके अलावा जूस, जैम, मिठाइयाँ और स्वादिष्ट व्यंजन बनाने में मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये। जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको “लोकप्रिय फलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (All Fruits Name In Hindi and English With Photos)” आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube और Instagram पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment