पक्षियों के नाम- Birds Name in Hindi and English

आप सभी का हमारे ब्लॉग Vocab Nest में बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल “लोकप्रिय पक्षियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (All Birds Name In Hindi and English With Pictures)” में कुछ नाम या वोकेबुलरी के बारेमे ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित साबित होंगे. यह सभी नाम बेसिक कैटेगरी में शामिल है, जो किसी भी भाषा सिखने ने लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

पक्षी विभिन्न प्रकार की प्रजातियों वाले आकर्षक प्राणी के ही एक प्रकार हैं, जिनमें से प्रत्येक अपने तरीके से अद्भुत है. पक्षी एक गर्म रक्त वाला कशेरुक प्राणी है जिसके एक चोंच और पंख होते हैं. पक्षियों के दो पंख होते हैं जिसका उपयोग वह उड़ने, गर्म रखने और साथियों को आकर्षित करने के लिए करते हैं.

मधुमखी, मच्छर जैसे छोटे जिव के भी पंख होते और वह उड़ सकते है. लेकिन उनको इस सूचि में शामिल नहीं किया जाता, क्यों की वह इंसेक्ट्स की सूचि में आते है. पक्षी की अलग-अलग प्रजति आपको अलग आकर और रंग में देखने को मिलेगी.

लोकप्रिय पक्षियों के नाम हिंदी और अंग्रेजीमें (Popular Birds Name in Hindi and English With Image)

आपने भी अपने आसपास जरूर कोई न कोई पक्षी को जरूर देखा होगा. पक्षियों के दांत की जगह चोंच होती है, जिसकी मदद से वह खाना खाते है. पक्षी पंख में हलकी हड्डिया और उनके कम वजन के कारन वह उड़ सकते है, लेकिन सभी पक्षी उड़ नहीं पाते. ज्यादतर पक्षी पेड़ो पर रहते है, जबकि अन्य जमीन पर या चट्टानों पर घोंसला बनाते हैं.

NoImageBirds Name in EnglishBirds Name in Hindi
1batBat (बैट)चमगादड़ (Chamagaadad)
2cockChicken (चिकन)मुर्गा (Murga)
3crane birdsCrane birds (क्रेन बर्ड)सारस (Saras)
4crowCrow (क्रो)कौआ (kauaa)
5cuckooCuckoo (कुकु)पपीहा (Papeeha)
6doveDove (डव)फाख्ता (Phakhta)
7duckDuck (डक)बतख (Batakh)
8eagleEagle (ईगल), Kite (काइट)चील (Cheel)
9hawkHawk (हॉक), Falcon (फाल्कन)बाज (Baj)
10henHen (हेन)मुर्गी (Murgi)
11heronHeron (हेरॉन)बगुला (Bagula)
12martinMartin (मार्टिन)अबाबील (Ababil)
13mynahMynah (मैना)मैना (Mynah)
14nightingaleNightingale (नाईटिंगल)बुलबुल (Bulbul)
15ostrichOstrich (ऑस्ट्रिच)शुतुरमुर्ग (Shuturmurg)
16owlOwl (ऑऊल)उल्लू (Ullu)
17parrotParrot (पैरट)तोता (Tota)
18partridgePartridge (पार्ट्रिज)तीतर (Titar)
19peacockPeacock (पीकॉक)मोर (Mor)
20peahenPeahen (पिहेन)मोरनी (Morni)
21penguinPenguin (पेंगुइन)पेंगुइन ( Penguin)
22pigeonPigeon (पिजन)कबूतर (Kabutar)
23sea gullSeagull (सीगल)गंगा चिल्ली (Ganga chilli)
24sparrowSparrow (स्पैरो)गोरेया (Goreya)
25swanSwan (स्वान)हंस (Hans)
26vultureVulture (वल्चर)गिद्ध (Giddh)

अन्य पक्षियों के नाम (Other Birds Name in Hindi and English)

ऊपर अपने लोकप्रिय पक्षिओ की सूचि देखि, जो आपको दुनिया में सभी जगह देखने को मिलेंगे. जबकि निचे दिए गए पक्षी शायद हो सकता है की आपको अपने आसपास देखने को नहीं मिले. जाहिर है की पक्षिओ की 10,000 से ज्यादा प्रजाति इस पृथ्वी पर मौजूद है तो हम सभी को यहाँ इस सूचि में शामिल नहीं कर सकते.

NoImageBirds Name in EnglishBirds Name in Hindi
1cockatooCockatoo (कॉकटू)काकातुआ (Kakatua)
2emuEmu (ईमू)ईमू (Imu)
3flamingoFlamingo (फ्लेमिंगो)फ्लेमिंगो (Flamingo)
4humming birdHumming Bird (हमिंग बर्ड)दुनिया का सबसे छोटा पक्षी
5indian robinIndian Robin (इंडियन रॉबिन)काली चिड़ी (Kali chidi)
5kingfisherKingfisher (किंगफ़िशर)राम चिरैया (Ram Chiraiya)
6lapwingLapwing लैपविंगटीटी(Titi)
7magpie birdMagpie (मैगपाई)नीलकंठ (Nilkanth)
8quailQuail (क्वाइल)बटेर (Bater)
10ravenRaven (रैवेन)जंगली कौवा (Jangli Kauwa)
11skylarkSkylark (स्काईलार्क)आबाबिल (Aababil)
12tailorbirdTailorbird (टेलरबर्ड)दर्जी पक्षी (Darji pakshi)
13wagtailWagtail (वैगटेल)खंजन (Khanjan)
14weaver birdWeaver Bird (वीवर)बया (Baya)
15woodpeckerWoodpecker (वुडपीकर)कठफोड़वा (Kathphodwva)

Birds Name in Hindi and English PDF

अगर आपको पक्षियों के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Names in Hindi and English

FAQ

पक्षी कहाँ रहते हैं?

पक्षी ज्यादातर पेड़ो पर रहते है, इसके अलावा वह घास के मैदानों, रेगिस्तानों, चट्टानों और हमारे आसपास घोसला बनाकर रहते है.

पक्षी क्या खाते हैं?

पक्षी विभिन्न प्रकार की चीजे खाते हैं. सामान्य तौर पर वे पेड़ पौधे के फूल, पत्ते, बीज खाते हैं और अन्य कीड़े और कुछ मछली या अन्य जानवर खाते हैं.

सबसे बड़ा पक्षी कोनसा है?

शुतुरमुर्ग सबसे बड़ा पक्षी है, लेकिन यह अपने ज्यादा वजन के कारन उड़ नहीं सकता. और दुनिया का सबसे छोटा पक्षी हमिंगबर्ड है.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये। जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको “लोकप्रिय पक्षियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (All Birds Name In Hindi and English With Photos)” आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube और Instagram पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment