21+ दालों के नाम- Pulses Name in Hindi and English

हमारी वेबसाइट Vocab Nest में पाठकों का स्वागत है. आज के लेख “सभी दालों के नाम हिंदी और अंग्रेजी भाषा में (All Popular Lentils and Pulses Name in Hindi and English With Image)” में हम कई उपयोगी नामों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, जिसमें हर कोई नयी जानकरी प्राप्त करेगा और सबको मजा आएगा.

आपको हमारी वेबसाइट के बारे में शायद कम जानकारी हो सकती है, यहां आपको 100 से अधिक भाषाओं में विभिन्न उपयोगी शब्दावली या नामों की जानकारी मिलेगी. आप यहां नियमित रूप से आकर विभिन्न भाषाओं का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं और दुनिया की अन्य भाषाएं आसानी से सीख सकते हैं.

हम भारत में रहते है और हमारे मुख्य आहार में सब्जी के अलावा दाल और धान्य भी शामिल है, इसी लिए आपको निचे दियी गयी इस सूचि के बारेमे जानकरी होना जरुरी है. अगर आप कोई रेसिपी ऑनलाइन जानकरी प्राप्त कर के या यूट्यूब में देख कर सिख रहे है, तो शायद हो सकता है की आपको ऐसे शब्द अंग्रेजी भाषा में मिले. इसी वजह से दालो के नाम के रिलेटेड वोकैब्युलरी सीखना जरुरी है.

Popular Lentils and Pulses Name in Hindi and English (सभी दालों के नाम हिंदी और अंग्रेजी भाषा में)

दाल पौधों के खाने योग्य बीज होते हैं, इन बीजों का उपयोग आमतौर पर भोजन के रूप में किया जाता है और दाल प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और खनिजों से भरपूर होते हैं. कोई भी दाल एक संतुलित आहार का अनिवार्य हिस्सा हैं और इसके अलावा पौधे-आधारित प्रोटीन का एक मूल्यवान स्रोत मानी जाती हैं. लोकप्रिय दाल में मसूर, चना, राजमा, मटर, मूंग, लोबिया और अन्य शामिल है.

lentils and pulses
lentils and pulses
No.Pulses Name in EnglishPulses Name in Hindi
1Black Chickpeasकाला चना
2Bengal Gram (Split and Skinned)चना दाल
3Green Chickpeasछोलिया
4Roasted and Split Bengal Gram,दालिया
5White Chickpea (Garbanzo beans)काबुली चना (छोले)
6Red Kidney Beansराजमा
7Lentil (Pink)मसूर दाल
8Lentil (Brown)साबुत मसूर
9Peas (Green)हरा मटर
10Peas (Black)कला मटर
11Peas (White)सफ़ेद मटर
12Black Eyed Beansलोबिया
13Black Gramउरद दाल
14Black Gram (Split and Skinned)उरद दाल (छिलका)
15Black Gram (whole)साबुत उरद
16Green Gram (Split and Skinned)मूंग दाल
17Green Gram (whole)साबुत मूंग
18Moth Beansमोठ
19Field Beansवाल
20Pigeon Peasअरहर दाल (तुर दाल)
21Horse Gramकुलथी
22Soybeanसोयाबीन

दालों के बारे में कुछ उपयोगी जानकारी (Some useful information about Pulses)

सब्जी के अलावा दाल के उपयोग से बने व्यंजन भी हमारे डाइट में शामिल है, क्यों की इनमे भरपूर प्रोटीन के साथ साथ अन्य पोषक तत्त्व होते है. इनके बारेमे अन्य जानकरी देखे तो, राजमा गुर्दे के आकार के जैसे दीखते है और अक्सर लाल होते हैं, इस लिए उनको किडनी बिन्स कहते है. लेकिन यह सफेद या धब्बेदार भी हो सकते हैं. इनका उपयोग आमतौर पर तीखे व्यंजनों में किया जाता है और यह भारतय सब्जिओ में काफी लोकप्रिय है.

lentils or pulses name in hindi and english
lentils or pulses name in hindi and english

चना और मटर भी लोग ज्यादा उपयोग करते है और दुनिया में सभी जगह आसानी से उपलब्ध होते है. भारतीय व्यनजन के साथ साथ यह अन्य देशो की रेसिपी में भी यह शामिल है. इसके अलावा भी दाल के अन्य प्रकार है, जिससे मजेदार डिश बनायीं जाती है. लेकिन आपको एक फर्क समझना जरुरी है की यह धान नहीं है.

Pulses Name in Hindi and English PDF

अगर आपको दालों के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Names in Hindi and English

FAQ

10 दालो के नाम कौन कौनसे है?

चना दाल, राजमा, मसूर दाल, मटर, लोबिया, उरद दाल, मूंग दाल, मोठ, वाल और छोलिया लोकप्रिय दाल है.

राजमा को अंग्रेज़ी में क्या कहते है?

राजमा को अंग्रेज़ी में Red Kidney Beans (रेड किडनी बिन्स) कहते है.

मटर को हिंदी में क्या कहते है?

मटर को हिंदी में Peas कहते है.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये. जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको दालों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Lentils and Pulses Name In Hindi and English With Photos)” आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube और Instagram पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment