6 ऋतुओं के नाम- Seasons Name in Hindi and English

आप सभी का हमारे ब्लॉग Vocab Nest में बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल “मौसम या ऋतुओं के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (All Seasons Name In Hindi and English With Photos)” में कुछ नाम या वोकेबुलरी के बारेमे ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित साबित होंगे. यह सभी नाम बेसिक कैटेगरी में शामिल है, जो किसी भी भाषा सिखने ने लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

पुरे वर्ष में कुल 12 महीने होते है, जिसके दौरान ऋतुए समयंतर बदलती रहती है. लेकिन इसका भी एक निश्चित समय होता है और पृथ्वी की धुरी के झुकाव की वजह से होता है. चलिए तो आज ऋतुओं के रिलेटेड शब्दों के बारेमे जानकरी प्राप्त करते है, जिसकी जानकरी होना भी काफी जरुरी है.

Also Read- 50+ पक्षियों के नाम- Birds Name in Hindi and English

मौसम – ऋतुओं के नाम हिंदी में और उनकी अवधि (Seasons Name in Hindi and English With Duration)

पुरे वर्ष के दौरान आपको कुल 6 ऋतुओ का अनुभव होगा, जिसके नाम आपको निचे दिए गए टेबल में मिलेगी. इन सभी की एक अलग विशेषता है और आपको क्लाइमेट भी अलग अलग देखने को मिलेगा. सभी देशो का भौगोलिक स्थान अलग अलग है, जिसकी वजह से आपको सभी ऋतुमे अलग अलग देशो में अलग अलग तापमान देखने को मिलेगा.

NoImageSeasons Name in Englishऋतुओं के नाम हिंदी में Duration
1winterPre-Winterहेमंत ऋतुNovember to December
2winterWinterशीत ऋतु (सर्दी)December to February
3springSpringवसन्तMarch to Jun
4summerSummerग्रीष्म ऋतुMarch to May
5autumnAutumnपतझड़ (शरद)September to November
6monsoonMonsoonमानसून June to September

Seasons Name in Hindi and English PDF

अगर आपको ऋतु के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Hindi Names

FAQ

किस ऋतु में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है?

ग्रीष्म ऋतु में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है, जिसका समय मार्च से लेकर में महीने तक रहता है. इस ऋतु के दरमिया विशुवृत्तीय प्रदेशो में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाता है.

कोनसा मौसम ऋतुओ का राजा माना जाता है?

वसंत को ऋतुओ का राजा कहा जाता है. यह समय में मौसम काफी सुहाना होता है और घूमने के लिए बेस्ट मौसम माना जाता है.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये। जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको “मौसम या ऋतुओं के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (All Seasons Name In Hindi and English With Photos)” आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube और Instagram पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment