100+ जानवरों के नाम – Animals Name in Hindi and English

आप सभी का हमारे ब्लॉग Vocab Nest में बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Animals Name In Hindi and English With Photos)” में कुछ नाम या वोकेबुलरी के बारेमे ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित साबित होंगे. यह प्राणिओ के नाम बेसिक कैटेगरी में शामिल है, जो किसी भी भाषा सिखने ने लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

आप सभी ने अपने जीवन में कई जानवर को जरूर देखा होगा. यह एक जीवित और बहुकोशिकीय संरचना वाले जिव है और विभिन्न प्राकृतिक आवास में रहते है. जानवरो की प्रजाति में छोटे कीड़ो से लेकर महाकाय हाथी जैसे जिव शामिल है. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की जानवरो की करोडो से ज्यादा प्रजाति इस पृथ्वी पर मौजूद है.

Also Read- 50+ पक्षियों के नाम- Birds Name in Hindi and English

जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Animals Name In Hindi and English With Pictures)

जानवरो की करोडो प्रजाति इस दुनिया में जीवित है, तो इस लिए इनको अलग अलग प्रकार में बाटा गया है. अगर मुख्य प्रकारो की बात करे तो उसमे स्तनधारी, सरीसृप, उभयचर और पानी में रहने वाले जानवर शामिल है. इस पेज पर भी आपको अलग अलग केटेगरी में विभाजित किया गया है, जिससे आपको समझने में आसानी हो.

सामान्य जानवरों के नामों की सूची (General List of All Animals Name In Hindi and English With Image)

स्तनधारी जानवर इस लिस्ट में सबसे पहले आते है, लेकिन इनमे भी आपको सब कैटेगरी देखने को मिलेगी, जैसे की जंगली जानवर और पालतू जानवर. इस लिस्ट में यह दोनों प्रकार की प्रजाति शामिल है. जब की निचे दिए लिस्ट में इनको अलग अलग किया गया है.

NoAnimal PictureAnimals Name In EnglishAnimals Name In Hindi
1alligatorAlligatorमगर
2blackbuckAntelopeमृग (कृष्ण सारमृग)
3baboonBaboonलंगूर
4batBatचमगादड़
5bearBearभालू
6blackbuckBlack-buckकाला हिरन (कृष्ण मृग)
7buffaloBuffaloभैंस
8bullBullसांड
9calfCalfगाय का बछड़ा
10camelCamelऊंट
11catCatबिल्ली
12chimpanzeeChimpanzeeचिंपांज़ी (बनमानुष)
13horseColtघोड़े का बच्चा
14cowCowगाय
15deerDeerहिरन
16dogDogकुत्ता
17donkeyDonkeyगधा
18elephantElephantहाथी
19fawnFawnहिरनी का बच्चा
20horseFoalघोड़े का बच्चा
21foxFoxलोमड़ी
22giraffeGiraffeजिराफ़
23goatGoatबकरी
24gorillaGorillaगोरिल्ला
25hippopotamusHippopotamusदरियाई घोड़ा
26horseHorseघोड़ा
27hyenaHyenaलकड़बग्धा
28jaguarJaguarतेंदुआ
29kangarooKangarooकंगारू
30jaguarLeopardचीता
31lionLionशेर (सिंह)
32mongooseMongooseनेवला
33monkeyMonkeyबंदर
34muleMuleखच्चर
35orangutanOrangutanओरंगउटान
36oxOxबैल (वृषभ)
37pandaPandaपांडा
38pantherPantherतेंदुआ
39pigPigसुअर
40ponyPonyटट्टू
41porcupinePorcupineसाही
42rabbitRabbitखरगोश
43raccoonRaccoonउत्तरी अमेरिका का एक रीछ
44rhinocerosRhinoगैंडा
45sheepSheepभेड़
46squirrelSquirrelगिलहरी
47stagStagबारहसिंगा
48tigerTigerबाघ
49wolfWolfभेड़िया
50yakYakयाक
51zebraZebraज़ेब्रा

Pets or Domestic Animals Name In Hindi and English With Image (पालतू जानवरों के नाम हिंदी और इंग्लिश में)

यह स्तनधारी जानवरो की यह दूसरी प्रजाति है, जिसे लोगो द्वारा पाले जाते है. ऐसे जानवर आपके घर के आसपास रहते है और इनसे इंसानो को कोई खतरा नहीं है. बिल्ली या कुत्ते को शौक के लिए पाला जाता है, जब की गाय और भैस जैसे जानवरो को आमदनी के लिए पाला जाता है. इसके अलावा बैल, गधे और ऊट जैसे प्राणी को सामान ढोने के लिए पाला जाता है.

NoAnimal ImageAnimals Name In EnglishAnimals Name In Hindi
1buffaloBuffaloभैंस
2bullBullसांड
3camelCamelऊंट
4catCatबिल्ली
5cowCowगाय
6dogDogकुत्ता
7donkeyDonkeyगधा
8goatGoatबकरी
9horseHorseघोड़ा
10muleMuleखच्चर
11oxOxबैल (वृषभ)
12pigPigसुअर
13ponyPonyटट्टू
14rabbitRabbitखरगोश
15sheepSheepभेड़
16yakYakयाक

ऊपर अपने जो सूचि देखि वह सभी पालतू जानवर है, जो सभी जंगल में रहने की वजह इंसानो के साथ रहते है. हलाकि इनमे कुछ प्रजाति ऐसी भी है जो जंगल और हमारे आसपास दोनों जगह देखने को मिलता है.

Also Read- Animals Name In English

सरीसृपों जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Reptiles Animals Name In Hindi and English)

यह जानवरो की एक प्रजाति है जिन्हे सरीसृप कहा जाता है. इस प्रकार के जानवर जमीन से सरक कर चलते है और इनके पैर नहीं होते या बहोत ही छोटे होते है. उदाहरण के तौर पर देखे तो इसमें साप, छिपकली और चिति जैसे जानवरो की प्रजाति शामिल है. इस प्रकार के कुछ जानवर जहरीले होते है और ज्यादातर जानवरो में जहर नहीं होता, लेकिन काट सकते है.

NoReptiles ImagesReptiles Animals Name In EnglishReptiles Animals Name In Hindi
1anacondaAnacondaएनाकोंडा
2antAntचींटी
3centipedeCentipedeचालीसपद
4chameleonChameleonगिरगिट
5cobraCobraकोबरा (सबसे जहरीला सांप)
6earthwormEarthwormकेंचुआ
7lizardLizardछिपकली
8louseLouseजूं
9moleMoleछछूँदर
10ratMouse or Ratचूहा
11pythonPythonअजगर
12earthwormSoil wormमिट्टी का कीड़ा
13scorpionScorpionबिच्छू
14snailSnailघोंघा
15snakeSnakeसाँप

उभयचर जानवरों के नाम (Amphibians Animals Name in Hindi and English)

उभयचर जानवरो की तीसरा प्रकार है, जो पानी और जमीन दोनों जगह पर रह सकते है. इस प्रकार के जानवर अपनी विशेषता की वजह से काफी प्रचलित है क्यों की यह पानी में भी सास ले सकते है. इनकी त्वचा ज्यादा समय पानी में रहने के लिए सक्षम होती है, जिससे की वह दोनों जगह रह सकते है.

NoAmphibians ImageAmphibians Animals Name in EnglishAmphibians Animals Name in Hindi
1alligatorAlligatorमगर
2lizardSalamanderसैलामैंडर
3snailSnailघोंघा
4turtleTurtleकछुआ
5snakeWater snakesजल सांप

पानी में रहने वाले जानवर के नाम (Aquatic or Water Animals Name in Hindi and English)

यह जानवरो की चौथी प्रजाति है, जो केवल पानी में रहती है. विशेषज्ञों के अनुसार इनकी संख्या 1 मिलियन से ज्यादा है और अभी भी कुछ की खोज नहीं हुई है. इनमे भी एक अनोखी विशेषता होती है, इससे की यह पानी में सास ले सकते है. लेकिन इस प्रकार के जानवर जमीन पर नहीं रह सकते, जिअसे ही वह पानी से बहार आते है तो वह मर जाते है. उदाहरण के तौर पर मछली, जेली फिश, ऑक्टोपस और कही अन्य.

NoWater Animals ImageWater Animals Name in EnglishWater Animals Name in Hindi
1alligatorAlligator (Crocodile)मगर
2catfishCatfishकैटफिश (मूंछों वाली मछली)
3coralCoralप्रवाल
4crabCrabकेकड़ा
5whaleWhaleव्हेल
6dolphinDolphinडॉल्फिन
7fishFishमछली
8goldfishGoldfishसुनहरी मछली
9jellyfishJellyfishजेली फिश
10octopusOctopusऑक्टोपस
11oysterOysterसीप
12penguinPenguinपेंगुइन
13piranhaPiranhaतेज दांतों वाली मछली
14shrimpPrawns or Shrimpझींगा
15seahorseSeahorseसमुद्री घोड़े
16sealSealसील
17sharkSharkशार्क
18squidSquidस्क्विड
19starfishStarfishस्टार फिश
20turtleTurtle (Tortoise)कछुआ
21walrusWalrusवालरस

प्राणिओ के प्रकार (Types of Animals)

  1. स्तनधारी (Mammals)
  2. सरीसृप (Reptile)
  3. उभयचर (Amphibian)
  4. पानी में रहने वाले जानवर (Aquatic)

स्तनधारी प्राणिओ के प्रकार (Types of Mammals)

  • पालतू जानवर (Pets)
  • जंगली जानवर (Wild Animals)
  • शाकाहारी जानवर (Herbivorous)
  • मांसाहारी जानवर (Carnivorous)
  • सर्वाहारी जानवर (Omnivorous)

Animals Name in Hindi and English PDF

अगर आपको जानवरो के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Hindi Names

FAQ

जानवर कुल कितने प्रकार हैं?

अगर जानवरो के मुख्य प्रकार की बात करे तो उसमे स्तनधारी, सरीसृप, उभयचर और पानी में रहने वाले एक्वेटिक जानवर हैं।

10 जानवरो के हिंदी में नाम क्या है?

इस लिस्ट में शेर, बाघ, तेंदुआ, हाथी, कुत्ता, बिल्ली, बन्दर, घोडा, गाय और ऊंट शामिल है. इनमे से अपने शायद ज्यादातर जानवर अपने जरूर देखा होंगा.

सबसे लोकप्रिय पालतू जानवर कोनसा है?

पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय पालतू जानवर कुत्ता (Dog) है, इसके बाद बिल्ली (Cate) दूसरे स्थान पर है.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये। जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Worlds Popular Animals Name In Hindi and English) आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube और Instagram पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment