50+ रंगों के नाम – Colors Name In Hindi and English

आप सभी का हमारे ब्लॉग Vocab Nest में बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल “रंगों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Popular Colors Name In Hindi and English With Pictures)” में कुछ नाम या वोकेबुलरी के बारेमे ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित साबित होंगे. यह सभी नाम बेसिक कैटेगरी में शामिल है, जो किसी भी भाषा सिखने ने लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

जब आप सुबह अपनी आँख खोलते है, तो आपको अपने आसपास हजारो कलर्स देखते है. सभी चीजों के कोई न कोई कलर जरूर होता है और पूरी दुनिया में 10 मिल्यन से ज्यादा कलर कॉम्बिनेशन मौजूद है, जिनके नाम आपको पता भी नहीं होंगे. आपको सभी रंगो के नाम याद रखने की जरुरत नहीं है, कुछ लोकप्रिय रंग है, जीनके नाम आपको रोजाना जीवन में काफी उपयोगी साबित होंगे.

सभी लोकप्रिय रंगों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (All Popular Colors Name in Hindi and English With Image)

आपको शायद यह जान के आश्चर्य होगा की दुनिया में भले ही 10 मिलियन से ज्यादा रंग है, लेकिन यह सभी 3 प्राइमरी कलर के कॉम्बिनेशन से बनते है. RGB मुख्य रंग है, जिससे आप कोई भी रंग बना सकते है. इसके अलावा आपको निचे कलर के प्रकार और कुछ उपयोगी जानकारी भी देखने को मिलेगी, जो आपको जरूर पसंद आएगी.

प्राइमरी कलर (Primary Color)

यह तीन ऐसे कलर है जिसे प्राइमरी कलर कहा जाता है, कोई भी कलर को बनाने के लिए इन तीन रंगो का निश्चित मिश्रण किया जाता है. जैसे की नीला और पीला रंग मिलाने से हरा रंग बनता है. इन्हे प्राइमरी रंग इस लिए कहा जाता है, क्यों की किसी भी रंग के मिक्ष करके यह रंग नहीं बनाये जा सकते.

NoImageColors Name in EnglishColors Name in Hindi
1redRedलाल
2yellowYellowपीला
3blueBlueनीला

द्वितीयक रंग (Secondary Colors)

द्वितीयक रंग की सूचि में भी तीन रंग शामिल है, जिसमे नारंगी, हरा और वायोलेट रंग आते है. इन रंगो के मिश्रण से भी लाखो रंग बनते है.

NoImageColors Name in EnglishColors Name in Hindi
1orangeOrangeनारंगी
2greenGreenहरा
3VioletVioletहल्का नीला रंग (हल्का बैंगनी)

मुख्य रंगों के नाम (Main Colors Name in Hindi and English)

NoImageColors Name in EnglishColors Name in Hindi
1WhiteWhiteसफेद
2blackBlackकाला
3PurplePurpleबैंगनी
4BrownBrownभूरा
5GrayGrayग्रे (स्लेटी)
6PinkPinkगुलाबी
7GoldGoldसुनहरा
8SilverSilverचांदी जैसा रंग
9BronzeBronzeकांस्य रंग

अन्य रंगों के नाम (Other Colors Name in Hindi and English)

NoImageColors Name in EnglishColors Name in Hindi
1amber-colorAmberभूरा पीला
2beige-colorBeigeगहरा पीला
3burgundy-colorBurgundyबरगंडी
4charcoal-colorCharcoalकोयले जैसा रंग
5copper-colorCopperतांबे का रंग
6coral-colorCoralमूंगा रंग
7cream-colorCreamक्रीम कलर
8crimson-colorCrimsonगहरा लाल
9cyan colorCyanसियान रंग
10dark-blue-colorDark Blueगहरा नीला
11fuchsia-colorFuchsiaफ्यूसीआ
12hot-pink-colorHot Pinkगहरा गुलाबी
13indigo-colorIndigoजामुनी रंग
14ivory-colorIvoryहाथीदांत रंग
15khaki-colorKhakhiखाखी रंग
16lavender-colorLavenderलैवेंडर रंग
17lime-colorLimeनींबू जैसा रंग
18magenta-colorMagentaगहरा गुलाबी रंग
19maroon-colorMaroonभूरा लाल रंग (करौंदिया)
20navy-blue-colorNavy Blueगहरा नीला
21olive-colorOliveजैतून जैसा रंग
22pastel-green-colorPastel Greenपेस्टल ग्रीन
23pea-green-colorPea Greenमटर जैसे हरा
24peach-colorPeachआड़ू रंग
25plum-colorPlumबेर रंग
26sky-blue-colorSky Blueआसमानी नीला
27tan-colorTanटेन
28teal-colorTealटील रंग
29wheat-colorWheatगेहूं जैसा रंग

रंगो के प्रकार (Types of Color)

गहरे रंग (Dark Colors)

  • इस प्रकार में गहरे या गर्म रंगो का समवेश होता है. उदाहरण के तौर पर देखे तो लाल, काला, भूरा और कही रंग शामिल है.
  • ऐसे रंग प्रकाश को कम परवर्तित करते है.

हल्के रंग (Light Colors)

  • इस प्रकार में लाइट या ठन्डे रंगो का समवेश होता है. उदाहरण के तौर पर देखे तो सफ़ेद, हरा, आसमानी, गुलाबी और कही रंग शामिल है.
  • ऐसे रंग प्रकाश को ज्यादा परवर्तित करते है.

रंग मॉडल (Color Model)

RGB (लाल, हरा, नीला)- यह मोडल मुख्य रूप से डिजिटल उपकरणों में ज्यादा उपयोग किया जाता है, जिसमे कलर का हेक्स कोड का इस्तेमाल होता है. अलग अलग रंगों की एक विस्तृत श्रृंखला बनाने के लिए लाल, हरे और नीले रंगो का मिश्रण किया जाता है, और प्रकाश की विभिन्न तीव्रता को मिलाया जाता है.

शीर्ष 10 सबसे पसंदीदा रंग (Top 10 Most Favorite Color)

  1. Blue
  2. Red
  3. Purple
  4. Green
  5. Black
  6. Pink
  7. Orange
  8. Yellow
  9. Grey
  10. White

Colors Name in Hindi and English PDF

अगर आपको रंगों के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Names in Hindi and English

FAQ

प्राइमरी कलर के नाम क्या है?

इस लिस्ट में लाल, पीला और नीला रंग शामिल है, इन रंगो को मिलाकर आप अन्य लाखो रंग बना सकते है. जबकि दूसरे रंगो की मदद से आप प्राइमरी कलर नहीं बना सकते.

डिजिटल उपकरणों में रंगों को कैसे दर्शाया जाता है?

ऐसे उपकरणों में, रंगों को अक्सर RGB मॉडल का उपयोग करके दर्शाया जाता है, जिसमें इन रंगो का उपयोग करके और ब्राइटनेस सेट कर के अन्य कलर बनाये जाते है.

रंग चक्र का क्या महत्व है?

इस चक्र कुछ रंगों की एक गोलाकार व्यवस्था होती है, जिसका उपयोग चित्रकारों और डिजाइनरों द्वारा रंग संबंधों को समझने और रंग योजनाएं बनाने के लिए किया जाता है.

जानवर कैसे रंग समझते हैं?

अलग-अलग जानवरों में रंग पहचानने की क्षमता अलग-अलग हो सकती है. कुछ प्रजातियों में, मनुष्यों की तरह दृष्टि होती है, जबकि अन्य प्रजाति रंगों की एक सीमित संख्या देख सकते हैं.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये। जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको रंगों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (All Popular Colors Name In Hindi and English With Photos)” आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube और Instagram पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment