फूलों के नाम – Flowers Name in Hindi and English

आप सभी का हमारे ब्लॉग Vocab Nest में बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल “फूलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Flowers Name In Hindi and English With Photos)” में कुछ नाम या वोकेबुलरी के बारेमे ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित साबित होंगे. यह नाम बेसिक कैटेगरी में शामिल है, जो किसी भी भाषा सिखने ने लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

आप सभी ने शायद सभी प्रकार के फूल न देखे हो, लेकिन कोई न कोई फूल तो आपका प्रिय जरुरु होगा. फलो की तरह फूल भी पेड़ या पौधों के ही एक भाग है, जो रंगीन, सुगन्धित और सुन्दर होते है. चलिए तो आज विश्व के लोकप्रिय फूलो के नाम के बारेमे कुछ महत्वपूर्ण जानकरी प्राप्त करते है.

लोकप्रिय फूलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Popular Flowers Name In Hindi and English With Pictures)

फूल किसीभी पेड़ या पौधों प्रजनन अंग हैं, इसमें बीज होते है जो पेड़ या पौधे के जीवन चक्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा फूलो की सुंदरता और सुंगंध की वजह से वह पुरे विश्व में लोकप्रिय है. इसके अलावा यह जानवरो को भोजन और अन्य जैव विविधता में योगदान देते हैं और वर्षो से इनका एक अनोखा सांस्कृतिक महत्व है.

flowers name and pictures
flowers name and pictures
NoFlowers Name in EnglishFlowers Name in Hindi
1Roseगुलाब (Gulab)
2Lotusकमल (Kamal)
3Jasmineचमेली (Chameli)
4Sunflowerसूरजमुखी (Surajmukhi)
5Tulipट्यूलिप (Tyulip)
6Magnoliaचम्पा (Champa)
7Lavenderलैवेंडर (Lavendar)
8Balsamगुल मेहँदी (Gul Mahendi)
9Flaxपटसन (Patsan)
10Yellow Marigoldगेंदा फूल (Genda Phool)
11Star Jasmineकुंद पुष्प (Kand Pushp)
12Night Blooming Jasmineरात रानी (Rat Rani)
13Jasminum Sambacमोगरा (Mogra)
14Hibiscusगुड़हल का फूल (Gudhal Ka Phool)
15Daisyगुलबहार (Gulbahar)
16Yellow Oleanderपीला कनेर (Pila Kaner)
17Periwinkleसदाबहार (Sada Bahar)
18Shameplantछूईमूई (Chui Mui)
19Poppy Flowerअफीम के फूल (Afim Ke Phool)
20Dahliaडेहलिया (Dehaliya)
21Orchidआर्किड (Arkid)
22Blue Water Lilyनीलकमल (Nilkamal)

सदियों से विश्व की सभी संस्कृतियों में फूलों का महत्व रहा है. फूल पेड़ या पौधे का प्रजनन अंग होता है. आमतौर पर इसमें रंगीन पंखुड़ियाँ होती हैं, केंद्र होता है जिसे वर्तिकाग्र कहा जाता है, इसके अलावा नर भाग होते हैं जिन्हें पुंकेसर कहा जाता है. फूल विभिन्न आकृतियों, आकारों और खुशबु में आते हैं.

फूल विभिन्न आकार और रंगों में आते हैं, जिसमे कुछ बड़े और बोल्ड हैं, जैसे सूरजमुखी, जबकि और अन्य छोटे और नाजुक हैं, जैसे लिली. लाल, नीला, पीला और गुलाबी जैसे रंग ज्यादतर कीड़ों और पक्षियों को आकर्षित करते हैं, जो पौधे के परागण को फ़ैलाने में मदद करते हैं.

फूल हमारे आसपास हर जगह मौजूद हैं. आप उन्हें बगीचों, पार्कों, जंगलों और यहां तक कि फुटपाथों की दरारों में भी देख सकते हैं. कुछ फूल विशिष्ट मौसमों में खिलते हैं, जैसे चेरी वसंत में खिलते हैं. सूरजमुखी पूरे दिन सूर्य की दिशा के अनुसार घूमते रहते है.

Flowers Name in Hindi and English PDF

अगर आपको फूलों के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Hindi Names

FAQ

विश्व का सबसे बड़ा फूल कौन सा है?

रैफलेसिया अर्नोल्डी (Rafflesia Arnoldii) दुनिया का सबसे बड़ा फूल है. इस फूल का वजन 10 किलो से ज्यादा हो सकता है और साऊथ ईस्ट एशिया में ज्यादातर पाए जाते है.

सबसे लोकप्रिय फूल कौन सा है?

गुलाब का फूल सबसे प्रसिद्ध फूलों में से एक है. यह लाल के अलावा कई रंगों में आते हैं और यह अक्सर प्यार दिखाने के लिए दिए जाते हैं. इसके बाद प्रसिद्ध फूलों में ट्यूलिप, डेज़ी और लिली शामिल हैं.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये। जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको फूलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Worlds Popular Flowers Name In Hindi and English) आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube, Instagram, Pineterest पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment