हिंदी वर्णमाला – Hindi Alphabet With Pronunciation

हमारी वेबसाइट Vocab Nest में पाठकों का स्वागत है. आज के लेख “हिंदी वर्णमाला और उसका उच्चारण (Hindi Alphabet and It’s Pronunciation)” में हम हिंदी भाषा का सबसे मूलभूत टॉपिक देखने जा रहे है. हिंदी भाषा सिखने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण है, तो आपको यह पोस्ट जरूर उपयोगी होने वाली है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

क्या आपको पता है, की किसी भी नयी भाषा सिखने के लिए आपको सबसे पहले क्या सीखना जरुरी है? इसका जवाब है, आपको सबसे पहले उस भाषा के नंबर और वर्णमाला सीखना बहोत ही जरुरी है. इस बुनियादी जानकरी के बाद ही आप बाकि सब सिख सकते है.

हिंदी वर्णमाला और उसका उच्चारण (Hindi Alphabet and It’s English Pronunciation)

आपको हिंदी अल्फाबेट सीखने से पहले यह जानना जरूरी है की वर्णमाला को दो भागो में विभाजित किया गया है. पहले “स्वर” (Vowels) है, जिसकी संख्या 13 है. इसके अलावा 36 “व्यंजन” (Consonants) शामिल है, जो स्वरों से जुड़ कर बने हुए है. कोई भी शब्द स्वर और व्यंजन को मिलकर बनता है, जब की स्वर स्वतंत्र हो सकता है, लेकिन व्यंजन स्वतंत्र नहीं हो सकते.

हिंदी स्वर और उसका उच्चारण (Hindi Vowels and It’s English Pronunciation)

स्वर वर्णमाला के दो मुख्य वर्गों में से एक हैं, इसके अलावा दूसरा व्यंजन है. हिंदी भाषा में, स्वर शब्दों के आवश्यक निर्माण खंड हैं और कोई भी शब्द बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. व्यंजन के विपरीत, यह एक खुले स्वर तंत्र के साथ उत्पन्न होते हैं, जिसके बोलने से हवा स्वतंत्र रूप से प्रवाहित हो सकती है. इसके परिणामस्वरूप ऐसी ध्वनियाँ उत्पन्न होती हैं जो आम तौर पर तेज़ होती हैं और उनकी गुणवत्ता व्यंजन से स्पष्ट होती है. इसकी हिंदी वर्णमाना में संख्या 13 है.

NoHindi VowelsWordEnglish Pronunciation
1अनारa
2आमaa
3इकाईe
4ईख (गन्ना)ee
5उल्लूu
6ऊंटuu
7ऋषिru
8एकताye
9ऐनकi
10ओखलीoo
11औरतaow
12अंअंगूरan
13अःनमःaha

हिंदी व्यंजन और उसका उच्चारण (Hindi Consonants and It’s English Pronunciation)

व्यंजन वर्णमाला में स्वर के बाद ध्वनियों का दूसरा वर्ग है. इसको बोलते समय वायुधारा या तो अवरुद्ध हो जाती है, या किसी तरह से प्रतिबंधित हो जाती है, जिससे श्रव्य घर्षण या अशांति पैदा होती है. स्वरों के विपरीत, जो एक खुले स्वर तंत्र के साथ उत्पन्न होते हैं, व्यंजन में स्वर तंत्र के विभिन्न बिंदुओं पर वायु प्रवाह का प्रतिबंध या बंद होने से उत्पन्न होते है. इसकी हिंदी वर्णमाना में संख्या 36 है.

NoHindi ConsonantsWordsPronunciation
1कलमka
2खरगोशKha
3गणेशGa
4घड़ीGha
5nga
6चरखाcha
7छतरीchha
8जलेबीja
9झरनाjha
10nja
11टमाटरTa
12ठंडTha
13डमरूDa
14ढक्कनDha
15बाणNa
16तलवारta
17थनtha
18दवाईda
19धनुष्यdha
20नलna
21पतंगpa
22फव्वाराpha
23बतखba
24भरनीbha
25मछलीma
26यज्ञya
27रसीदra
28लट्टूla
29वनwa
30शलगमsha
31षट्कोणshha
32सरौताsa
33हथौड़ीha
34क्षक्षत्रियksh
35त्रत्रिशूलtra
36ज्ञज्ञानीgya
श्रश्रमिकshra

व्यंजन और उनकी अभिव्यक्ति को समझना भाषाविज्ञान के लिए आधारभूत माना जाता है. वे, स्वरों के साथ, बोली जाने वाली भाषा का आधार बनाते हैं और विभिन्न भाषाओं में भाषाई ध्वनियों की समृद्धि और विविधता में योगदान देते हैं.

सहायक स्वर (Dependent Vowels)

सहायक स्वर इस प्रकार के होते है, जिसे व्यंजन के साथ मिलाकर अलग अलग शब्दे बनाये जाते है. आपको पता ही होगा की अकेले व्यंजन से शब्द या वाक्य नहीं बन सकते. निचे आपको इसके कुछ उदहारण दिये गए है.

Noसहायक स्वर
1
2ि
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15

1 to 10 हिंदी अंक (Hindi Numbers)

वर्णमाला की जानकारी के साथ साथ आपको मूलभूत अंकों के बारेमे जानकरी होना भी जरुरी है. संख्याएँ गणितीय इकाइयाँ मानी जाती हैं जिनका उपयोग गिनती करने, किसी चीज को क्रमबद्ध करने और मात्रा व्यक्त करने के लिए किया जाता है. इनके बगैर आज जो हम जीवन जी रहे है, वह अशक्य है. निचे आपको 1 से 10 तक संख्या दियी गयी है, इनकी मदद से आप अनंत संख्या बना सकते है.

Hindi NumberPronunciationEnglish PronunciationEnglish NumberPronunciation
शून्यShuniye0zero
एकEk1one
दोDo2two
तीनTeen3three
चारChar4four
पांचPanch5five
छहCheh6six
सातSaat7seven
आठAath8eight
नौNao9nine
१०दसDas10ten

Hindi Alphabet PDF

अगर आपको हिंदी वर्णमाला PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Names in Hindi and English

FAQ

हिंदी वर्णमाला में कितने स्वर है?

हिंदी वर्णमाला में टोटल 13 स्वर (Vowels) है, जो सभी स्वतंत्र है.

हिंदी वर्णमाला में कितने व्यंजन है?

हिंदी वर्णमाला में टोटल 36 व्यंजन (Constants) है, जो स्वर से मिल कर अक्षर बनाते है.

हिंदी वर्णमाला में कुल कितने अक्षर है?

हिंदी भाषा में स्वर और व्यंजन को मिलाकर टोटल 49 अक्षर है.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये। जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको “हिंदी वर्णमाला और उसका उच्चारण (Hindi Alphabet and It’s Pronunciation)” आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube और Instagram पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment