7 दिनों के नाम – Week Days Name in Hindi and English

आप सभी का हमारे ब्लॉग Vocab Nest में बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल “दिनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (7 Week Days Name In Hindi and English)” में कुछ नाम या वोकेबुलरी के बारेमे ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित साबित होंगे. यह सभी नाम बेसिक कैटेगरी में शामिल है, जो किसी भी भाषा सिखने ने लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

समय को नापने की लिए कुछ यूनिट तय किये गए है, जो पुरे विश्व में मान्य है और इसका उपयोग किया जाता है. उदाहरण के तौर पर देखे तो सेकण्ड, मिनट, घंटे, दिन, हप्ते, महीने और साल का मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है. आज हम हप्ते के सात दिनों के बारेमे जानकरी प्राप्त करेंगे, दिनों के नाम अलग भाषाओ में अलग हो सकता है, लेकिन समय सामान है.

सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी और इंग्लिश में (Weekday or 7 Days Name in Hindi and English)

सप्ताह के दिन एक मानक अवधि है, जिसका इस्तेमाल आप हर जगह देखेंगे. हमारे सप्ताह की शुरुवात सोमवार से होती है और अंत रविवार से होता है. इन नामो की मदद से काम के दिन और छुट्टी के दिन निर्धारित होते है. यह एक समय चक्र है जो चलता ही रहता है, हर रविवार के बाद फिर से सोमवार आता है और यह सिलसिला चलता ही रहता है.

NoImageDays Name In EnglishDays Name In Hindi
1mondayMonday (मंडे)सोमवार (Somavaar)
2tuesdayTuesday (ट्यूसडे)मंगलवार (Mangalavaar)
3wednesdayWednesday (वेडनेसडे)बुधवार (Budhavaar)
4thursdayThursday (थर्सडे)गुरूवार (Guroovaar), बृहस्पतिवार (Bruhaspativaar)
5fridayFriday (फ्राइडे)शुक्रवार (Shukravaar)
6saturdaySaturday (सैटरडे)शनिवार (Shanivaar)
7sundaySunday (संडे)रविवार (Ravivaar)

Other Vocabulary Related to Time (समय से संबंधित अन्य शब्दावली)

  • Seconds – सेकंड
  • Minutes – मिनट
  • Hours – घंटे
  • Day – दिन
  • Week – सप्ताह
  • Month – महीना
  • Year – वर्ष
  • Today – आज
  • Tomorrow – आने वाला कल
  • Yesterday – बीता हुआ कल
  • Tonight – आज रात
  • Tomorrow Night – आने वाली रात
  • Yesterday Night – बीती रात
  • Day After Tomorrow – परसों
  • Someday – किसी दिन
  • Past – अतीत
  • Present – वर्तमान
  • Future – भविष्य
  • Duration – भविष्य
  • Timeline – समयरेखा
  • Decades – दशक
  • Centuries – सदियाँ
  • Era – युग

7 Days Name in Hindi and English PDF

अगर आपको दिनों के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Hindi Names

FAQ

एक सप्ताह में कितने कार्यदिवस होते हैं?

एक मानक सप्ताह में पाँच कार्यदिवस होते हैं, क्रम अनुसार देखे तो- सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार.

किस दिन को कार्य सप्ताह की शुरुआत माना जाता है?

भारत, अमेरिका, केनेडा, यूरोप सहित ज्यादातर देशो में सोमवार को आम तौर पर कार्य सप्ताह का पहला दिन माना जाता है. जब की कुछ देशो में यह अलग दिन तय किया है, जैसे की बहरीन और कुवैत.

9 से 5 वर्किंग डे का क्या मतलब है?

9 से 5 स्टैण्डर्ड कार्यदिवस का यूनिट है, जो आठ घंटे होता है. ज्यादातर ऑफिस में यह समय फॉलो किया जाता है, जब की यह समय इंडस्ट्री के अनुरूप अलग अलग हो सकता है.

Disclaimers

इस लेख में कोई टाइपिंग या अनुवाद त्रुटि हो सकती है। अगर आपको इनमें से कोई भी त्रुटि दिखाई देती है, तो कृपया हमें बताएं। हम इसे जल्द ही ठीक कर देंगे।

Summary

आशा रखते है की आपकोसप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी और इंग्लिश में (Weekday or 7 Days Name in Hindi and English)” लेख में उपयोगी जानकारी प्राप्त हुई होगी और यह आपके लिए दिलचस्प रहा होगा। किसी भी उपयोगी शब्दावली या नाम के बारे में 100 से अधिक भाषाओं में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें। आपके हमारे प्रति भरोसे के लिए धनयवाद।

Leave a Comment