जंगली जानवरों के नाम – Wild Animals Name in Hindi and English

आप सभी का हमारे ब्लॉग Vocab Nest में बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल “जंगली जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Wild Animals Name In Hindi and English With Photos)” में कुछ नाम या वोकेबुलरी के बारेमे ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित साबित होंगे. यह प्राणिओ के नाम बेसिक कैटेगरी में शामिल है, जो किसी भी भाषा सिखने ने लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

स्तनधारियों जानवरो में भी 2 प्रकार के जानवर होते हैं, जिनमें पालतू और जंगली जानवर शामिल हैं. आज हम जंगली जानवरों के बारे में बात करने जा रहे हैं. इस प्रकार के जानवर मुख्यतः मानव निवास से दूर जंगलों में रहते हैं, लेकिन कही बार जंगलों के बाहर पाए जाते हैं.

जंगली जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Wild Animals Name In Hindi and English With Pictures)

ये ऐसे जानवर हैं जो मनुष्यों के प्रत्यक्ष प्रभाव या नियंत्रण के बिना अपने प्राकृतिक आवास में रहते हैं. ये जानवर पालतू नहीं हैं और प्राकृतिक रूप से जंगल में रहना पसंद करते हैं. आमतौर पर ऐसे जानवर इंसानों पर हमला नहीं करते, लेकिन खतरा महसूस होने पर हमला कर सकते हैं. आइए शब्दावली के बारे में जानकारी प्राप्त करें.

NoAnimal PictureAnimals Name In EnglishWild Animals Name In Hindi
1blackbuckAntelopeमृग (कृष्ण सारमृग)
2baboonBaboonलंगूर
3bearBearभालू
4blackbuckBlack-buckकाला हिरन (कृष्ण मृग)
5chimpanzeeChimpanzeeचिंपांज़ी (बनमानुष)
6deerDeerहिरन
7elephantElephantहाथी
8foxFoxलोमड़ी
9giraffeGiraffeजिराफ़
10gorillaGorillaगोरिल्ला
11hippopotamusHippopotamusदरियाई घोड़ा
12hyenaHyenaलकड़बग्धा
13jaguarJaguarतेंदुआ
14kangarooKangarooकंगारू
15jaguarLeopardचीता
16lionLionशेर (सिंह)
17mongooseMongooseनेवला
18monkeyMonkeyबंदर
19orangutanOrangutanओरंगउटान
20pandaPandaपांडा
21pantherPantherतेंदुआ
22porcupinePorcupineसाही
23rabbitRabbitखरगोश
24raccoonRaccoonउत्तरी अमेरिका का एक रीछ
25rhinocerosRhinoगैंडा
26stagStagबारहसिंगा
27tigerTigerबाघ
28wolfWolfभेड़िया
29zebraZebraज़ेब्रा

प्राणिओ के प्रकार (Types of Animals)

  1. स्तनधारी (Mammals)
  2. सरीसृप (Reptile)
  3. उभयचर (Amphibian)
  4. पानी में रहने वाले जानवर (Aquatic)

स्तनधारी प्राणिओ के प्रकार (Types of Mammals)

  • पालतू जानवर (Pets)
  • जंगली जानवर (Wild Animals)
  • शाकाहारी जानवर (Herbivorous)
  • मांसाहारी जानवर (Carnivorous)
  • सर्वाहारी जानवर (Omnivorous)

Wild Animals Name in Hindi and English PDF

अगर आपको जंगली जानवरो के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Hindi Names

FAQ

सबसे खतरनाक जंगली जानवर कौनसा है?

शेर या बाघ को सबसे खतरनाक जंगली जानवर माना जा सकता है, जब की मच्छर के काटने से हर साल सबसे ज्यादा इंसानो की मौत होती है.

शेर की सबसे ज्यादा संख्या कहा है?

शेर की सबसे ज्यादा संख्या अफ्रीका के तंज़ानिया देश में है, इसके बाद भारत के गिर नेशनल पार्क में एशियाई शेरो की सबसे ज्यादा संख्या है.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये। जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको “जंगली जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Worlds Popular Wild Animals Name In Hindi and English) आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube और Instagram पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment