Clothes and Accessories Related Vocabulary in Hindi and English – कपड़े संबंधी शब्दावली

आप सभी का हमारे ब्लॉग Vocab Nest में बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल “All Useful Clothes and Accessories Related Vocabulary in Hindi and English (कपड़े संबंधी शब्दावली हिंदी और अंग्रेजी में)” में कुछ नाम या वोकेबुलरी के बारेमे ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित साबित होंगे. यह नाम बेसिक कैटेगरी में शामिल है, जो किसी भी भाषा सिखने ने लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

यह आवश्यक जीवन जरुरी चीजे है, जिसका इस्तेमाल हम रोज करते है. इसी वजह से यह शब्दावली का आपको ज्ञान होना बहोत ही जरुरी है. कपड़ो के साथ साथ हम थोड़ी एसेसरीज़ का उपयोग भी करते है, जैसे की बेल्ट, टाई, गहने और अन्य.

Useful Clothes and Accessories Related Vocabulary in Hindi and English With Pictures (कपड़े संबंधी शब्दावली हिंदी और अंग्रेजी में)

कपड़े या इनको पोशाक भी कहा जाता है. ऐसी चीजे व्यावहारिक, सांस्कृतिक या सामाजिक कारणों की वजह से शरीर पर पहनी जाने वाली वस्तुएं हैं. वातावरण से शरीर की सुरक्षा के लिए भी इनका उपयोग किया जाता है. यह अलग अलग तरह के डिज़ाइन, कलर और टाइप्स में आते है, जो समय और संस्कृति के अनुसार बदलते रहते है.

पेड़ों के अलावा हम कुछ एक्सेसरीज को भी रेगुलर पहनते है, इसकी वजह से दोनों लिस्ट को हमने अलग किया हुआ है.

clothes name and pictures
clothes name and pictures

Clothes Name in Hindi and English (कपड़ों के नाम)

NoClothes Name in EnglishClothes Name in Hindi
1Blazerब्लेज़र
2Blouseब्लाउज
3Bow tieबो टाई
4Capटोपी
5Coatकोट
6Crownताज
7Dressपोशाक
8Gloves (Mittens)दस्ताने और (जालीदार दस्ताने)
9Hatटोपी
10Headbandहेडबैंड
11Hoodieटोपी वाला स्वेटर
12Jacketजैकेट
13Jeansजींस
14Leggingsलेगिंग्स
15Pantsपैंट
16Polo shirtपोलो शर्ट
17Scarfदुपट्टा
18Shawlशाल
19Shirtकमीज
20Shortsनिकर
21Skirtस्कर्ट
22Socksमोज़े
23Stockingsमोज़ा
24Suitसूट
25Sweaterस्वेटर
26T-shirtटीशर्ट
27Tank topछोटा टॉप
28Tieटाई
29Turbanपगड़ी
30Vestबनियान

Accessories Name in Hindi and English (एक्सेसरीज के नाम)

एक्सेसरीज पहनना अनिवार्य नहीं है, पर यह सौख या सांस्कृतिक महत्त्व की वजह से हम पहनते है. जैसे की औरते गहनों को पहनना पसंद करते है और मर्द हाथ की घडी रोजाना पहनते है.

accessories name and pictures
accessories name and pictures
NoAccessories Name in EnglishAccessories Name in Hindi
1Ankletपायल
2Armletबाज़ूबन्द
3Ascot tieएस्कॉट टाई
4Backpackबैग
5Beltबेल्ट
6Belt Buckleबेल्ट का बकल
7Braceletकंगन
8Broochब्रोच
9Cufflinksकफ़लिंक
10Earringsकान की बाली
11Hairbandबालों का बैंड
12Hairpinबाल के लिये पिन
13Handbagहैंड बैग
14Handkerchiefरूमाल
15Keychainकीचेन
16Necklaceगले का हार
17Nose ringनथुनी
18Pocket Squareजेब में रखने वाला रुमाल
19Reading glassesपढ़ने के चश्मे
20Ringअँगूठी
21Scarf pinस्कार्फ पिन
22Shawl pinशॉल पिन
23Sunglassesधूप का चश्मा
24Tie pinटाई पिन
25Toe ringबिछिया
26Umbrellaछाता
27Walletबटुआ
28Watchघड़ी
29Wristwatchकलाई की घड़ी

ऊपर दियी गयी सूची में कपड़ों और सहायक एसेसरीज़ की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल कियी गयी है. लेकिन यह फैशन के अनुसार कपड़ो के नाम और शब्दावली अलग अलग हो सकती हैं, और कुछ समय के साथ नई शैलियाँ उभर सकती हैं.

Clothes and Accessories Related Vocabulary in Hindi and English PDF

अगर आपको कपड़े संबंधी शब्दावली PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Hindi Names

FAQ

कपडे हम क्यों पहनते है?

सभी लोग कपडे व्यावहारिक, सांस्कृतिक या सामाजिक कारणों से पहनते है. इसके अलावा यह हमारे शरीर को वातावरण और अन्य जीवजंतु से सुरक्षित रखते है.

एक्सेसरीज में किन चीजों का समावेश होता है?

यह वह चीजे है, जो हम कपड़ो के साथ पहनते है. उदाहरण के तौर पर, घडी, बेल्ट, टाई पिन, रुमाल, हेयरबैंड, बटवा और अन्य चीजे.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये। जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको “Useful Clothes and Accessories Related Vocabulary in Hindi and English (कपड़े संबंधी शब्दावली हिंदी और अंग्रेजी में)” आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube, Instagram, Pineterest पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment