रिश्तों के नाम – Relatives, Family Members Name in Hindi and English

आप सभी का हमारे ब्लॉग Vocab Nest में बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल “परिवार के सदस्य और रिश्तों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Relations, Family Members Name In Hindi and English With Photos)” में कुछ नाम या वोकेबुलरी के बारेमे ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित साबित होंगे. यह नाम बेसिक कैटेगरी में शामिल है, जो किसी भी भाषा सिखने ने लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

अगर परिवार और रिश्तो की बात करे तो यह एक मौलिक सामाजिक समूह है, इसमें सामान्य रूप से रक्त, विवाह या गोद लेने से संबंधित लोग शामिल होते हैं. सभी संस्कृति के अनुरूप यह व्यवस्था अलग अलग हो सकती है, लेकिन यह व्यक्ति साथ रहते है और एक दूसरे की देखभाल करते है. इसके अलावा भी रिश्ते होते है, जैसे की आपका दोस्त.

परिवार के सदस्य और रिश्तों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (All Relations, Family Members Name In Hindi and English With Pictures)

नीचे आपको परिवार के सदस्यों या रिलेटिव के नाम की एक सूचि दियी हुई है, जिसमे सभी नाम का समावेश किया गया है. यह वोकैब्युलरी भी आपके लिए महत्वपूर्ण है, क्यों की यह आपकी रोजाना जिंदगी में काफी उपोयग होने वाले शब्द है.

NoRelations or Family Members Name in EnglishRelations or Family Members Name in Hindi
1Motherमाँ, माता (Maa)
2Fatherपिता, पापा (Pita, Papa)
3Sonबेटा (Beta)
4Daughterबेटी (Beti)
5Brotherभाई (Bhai)
6Sisterबहन (Bahan)
7Uncleचाचा, मामा, मौसा (Chacham, Mama)
8Auntचाची, बुआ, मौसी (Chachi, Bua, Mausi)
9Husbandपति (Pati)
10Wifeपत्नी (Patni)
11Siblingsभाई-बहन (Bhai-Bahan)
12Cousinsचचेरे भाई-बहन (Chachere Bhai-Bahan)
13Elder Brotherबड़ा भाई (Bada Bhai)
14Elder Sisterबड़ी बहन (Badi Bahan)
15Younger Brotherछोटा भाई (Chote Bhai)
16Younger Sisterछोटी बहन (Choti Bahan)
17Grandfather (Grandpa)दादा (Dada)
18Grandmother (Grandma)दादी (Dadi)
19Maternal Grandfatherनाना (Nana)
20Maternal Grandmotherनानी (Nani)
21Grand Sonपोता (Pota)
22Grand Daughterपोती (Poti)
23Son In Lawदमाद (Damad)
24Daughter In Lawपुत्रबधू (Putravadhu)
25Sister In Lawसाली, ननद (Sali, Nanad)
26Brother in Lawसाला (Sala)
27Nephewभतीजा, भतीजी (Bhatija, Bhatiji)
28Nieceभांजा, भांजी (Bhanja, Bhanji)
29Fiance or Fianceeमंगेतर (Mangetar)
30Husband’s Elder Brotherजेठ (Jeth)
31Husband’s Younger Brotherदेवर (Devar)
32Elder Brother’s Wifeभाभी (Bhabhi)
33Spouseजीवन साथी (Jivan Sathi)
34Mother In Lawसास (Saas)
35Father In Lawससुर (Sasur)
36Step Brotherसौतेला भाई (Sautela Bhai)
37Step Sisterसौतेली बहन (Sauteli Bahan)
38Step Motherसौतेली माँ (Sauteli Maa)
39Step Fatherसौतेला पिता (Sautele Pita)
40Step Sonसौतेला बेटा (Sautela Beta)
41Step Daughterसौतेली बेटी (Sauteli Beti)
42Relativesरिश्तेदार (Rishterdar)
43Adoptedगोद लिया हुआ (God Liya Hua)
44Friendsदोस्त (Dost)
45Loverप्रेमी (Premi)
46Girlfriendप्रेमिका (Premika)
47Boyfriendप्रेमी (Premi)
48Neighbourपड़ोसी (Padosi)
49Landlordमकान मालिक (Makan Malik)
50Tenantकिरायेदार (Kirayedar)

Relations, Family Members Name in Hindi and English PDF

अगर आपको परिवार के सदस्य और रिश्तों के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Hindi Names

FAQ

परिवार या रिश्तेदार की व्याख्या क्या है?

रिश्ते या परिवार को आम तौर पर एक साथ रहने वाले और रक्त संबंधों या कानूनी बंधनों के माध्यम से जुड़े व्यक्तियों के समूह के रूप में परिभाषित किया जा सकता है.

बड़े भाई को अंग्रेजी में क्या कहते है?

बड़े भाई को अंग्रेजी में Elder Brother (एल्डर ब्रधर) कहते है, जब की छोटे भाई को Younger Brother (यंगर ब्रधर) कहते है.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये। जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको “परिवार के सदस्य और रिश्तों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (All Relations, Family Members Name In Hindi and English With Pictures)” आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube, Instagram, Pineterest पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment