खेलों के नाम – Sports Name in Hindi and English

आप सभी का हमारे ब्लॉग Vocab Nest में बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल “खेलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Sports Name In Hindi and English With Photos)” में कुछ नाम या वोकेबुलरी के बारेमे ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित साबित होंगे. यह नाम बेसिक कैटेगरी में शामिल है, जो किसी भी भाषा सिखने ने लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

किसी भी खेल को हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा सकता है और आपको भी कोई न कोई खेल जरूर पसंद होगा. इसमें हमारा मनोरंजन भी होता है और शारीरिक कसरत भी होती है, जिससे की हम स्वस्थ रह सके.

खेलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Popular Sports Name In Hindi and English With Pictures)

खेल एक शारीरिक गतिविधि है, जिसमे कौशल होना भी काफी जरुरी है. यह सभी अलग अलग तरीके से खेले जाते है और सभी के नियम भी अलग अलग होते है. सभी खेलो का मुख्य उदेश्य मनोरंजन, प्रतियोगिता और व्यायाम होता है. जबकि आप कुछ खेल अकेले खेल सकते हो और ज्यादातर खेल टीम में खेले जाते है.

sports name with pictures
sports name with pictures
NoSports name in EnglishSports name in Hindi
1Archeryतीरंदाजी
2Badmintonबैडमिंटन
3Baseballबेसबॉल
4Basketballबास्केटबॉल
5Billiardsबिलियर्ड्स गेम
6Bowling Ballबॉलिंग
7Boxingमुक्केबाजी
8Cards Gamesताश
9Chessशतरंज
10Cricketक्रिकेट
11Cycle Raceसाइकिल की रेस
12Formula 1 Racingकार रेस
13Football (Soccer)फ़ुटबॉल
14Golfगोल्फ़
15Gymnasticsजिम्नास्टिक्स
16Hide And Seekलुका छिपी
17High Jumpऊँची कूद
18Hockeyहॉकी
19Horse Raceघोड़े की रेस
20Javelin Throwभाला फेंक
21Judoजूडो
22Kabaddiकबड्डी
23Kho Khoखो खो
24Long Jumpलम्बी कूद
25Ludoलूडो
26Poloपोलो
27Rugbyरग्बी
28Snake And Ladderसांप सीढ़ी
29Squashस्क्वैश
30Swimmingतैराकी
31Table Tennisटेबल टेनिस
32Tennisटेनिस
33Volley Ballवॉली बॉल
34Weight Liftingवेट लिफ्टिंग
35Wrestlingकुश्ती

Sports Name in Hindi and English PDF

अगर आपको खेलों के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Hindi Names

FAQ

दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल कौनसा है?

दुनिया में सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल है और इसके बाद क्रीकेट आता है, जिसके फैन दुनिया में सबसे ज्यादा है.

कौनसे खेल आप अकेले खेल सकते है?

रनिंग, सायकलिंग, गोल्फ, स्वीमिंग, शूटिंग और तीरंदाजी जैसे खेल आप अकेले खेल सकते है.

कौनसे खेल आपको खेलने के लिए टीम की जरुरत है?

क्रिकेट, फुटबॉल, बेसबॉल, वॉलीबॉल, बेसबॉल, होकि और अन्य कही खेल है जिसमे आपको टीम की जरुरत होती है.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये। जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको “खेलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Popular Sports Name In Hindi and English With Pictures)” आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube, Instagram, Pineterest पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment