वाहनों के नाम – Vehicles Name in Hindi and English

आप सभी का हमारे ब्लॉग Vocab Nest में बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल “वाहनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Vehicles Name In Hindi and English With Photos)” में कुछ नाम या वोकेबुलरी के बारेमे ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित साबित होंगे. यह नाम बेसिक कैटेगरी में शामिल है, जो किसी भी भाषा सिखने ने लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

यह ऐसी चीजें है, जिसका इस्तेमाल हम हर रोज करते है और यह चीजे हमारा रोजाना जीवन बहोत ही आसान बना देती है. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि वाहनों के बिना हमारा जीवन कैसा होगा? आज हमारा जीवन अधिकतर वाहनों पर निर्भर है, जिनकी सहायता से हम आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा कर सकते हैं या सामान पहुंचा सकते हैं.

वाहनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Vehicles Name In Hindi and English With Pictures)

मुख्य तौर पर यह ऐसे उपकरण हैं, जिन्हें लोगों या सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक तेज ले जाने के लिए डिज़ाइन या उपयोग किया जाता है. आज के वाहन आधुनिक परिवहन प्रणालियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और तकनिकी विकास के साथ यह और एडवांस होते जा रहे है. अलग अलग प्रकार के वाहन ज़मीन पर, हवा में या पानी पर चल सकते हैं. निचे आपको कुछ सामान्य प्रकार के वाहन की सूचि दियी गयी हैं.

NoPicturesVehicles Name in EnglishVehicles Name in Hindi
1aeroplaneAeroplaneविमान
2ambulanceAmbulanceएम्ब्युलेंस
3auto rickshawAuto Rickshawऑटो रिक्शा
4bicycleBicycleसाइकिल
5bikeBikeबाइक
6boatBoatनाव
7busBusबस
8bulldozerBulldozerबुलडोज़र
9bullock cartBullock Cartबैलगाड़ी
10carCarकार
11cargo shipCargo Shipमालवाहक जहाज
12carriageCarriageसवारी डिब्बा
13craneCraneक्रेन
14delivery vanDelivery Vanसामान पहुचाने वाली गाड़ी
15dump truckDump Truckडंप ट्रक
16ferryFerryनौका
17fire truckFire Truckदमकल ट्रक
18helicopterHelicopterहेलीकॉप्टर
19air balloonHot Air Balloonगर्म हवा का गुब्बारा
20horse carriageHorse Carriageघोड़ागाड़ी
21harvesterHarvesterफ़सल काटने की मशीन
22metroMetroमेट्रो
23motorcycleMotorcycleमोटरसाइकिल
24police carPolice Carपुलिस की कार
25road rollerRoad Rollerरोड रोलर
26rope wayRope-wayरोपवे
27scooterScooterस्कूटर
28shipShipजहाज
29space shipSpace Ship (Space Craft)अंतरिक्ष यान
30submarineSubmarineपनडुब्बी
31taxiTaxi (Cab)टैक्सी
32tractorTractorट्रैक्टर
33trainTrainरेलगाड़ी
34truckTruckट्रक

वाहन के प्रकार (Vehicle Type)

किसी भी वाहन का मुख्य उपयोग ट्रांसपोर्टेशन के लिए किया जाता है, लेकिन हो सकता है की उनके मार्ग अलग अलग हो सकते है. इसी के साथ उनकी विशिष्ठता के हिसाब से उनको कुछ सामान्य प्रकार में विभाजित किया जा सकता है. निचे आपको कुछ अलग अलग प्रकार के वाहनों के बारेमें थोड़ी उपयोगी जानकरी दियी गयी है.

जमीन पर चले वाले वाहन

  • मोटरसाइकिल और स्कूटर – आम तौर पर यह दो पहियों पर चलने वाले वहां है, जिसमे मुख्य रूप से एक या दो व्यक्ति बैठ सकते है.
  • कार- कार आमतौर पर व्यक्तिगत परिवहन के लिए डिज़ाइन कियी जाती हैं.
  • बस- एक साथ कई यात्रियों एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए सार्वजनिक या निजी वाहन होता है.
  • ट्रक- किसी भी सामान के परिवहन के लिए मुख्य रूप से डिज़ाइन किए गए है, जिनका आकार काफी बड़ा होता है.

हवाई वाहन

  • हवाई जहाज- यह वाहन हवाई यात्रा के लिए सबसे उपयुक्त तरीका यह है, जो लम्बे अंतर की दुरी कम समय में तय करता है.
  • हेलीकॉप्टर- यह वाहन भी हवा में उड़ते है पर हवाई जहाज से थोड़े अलग है. दोनों के अपने अपने फायदे और नुकशान है.
  • ड्रोन- यह मानवरहित हवाई वाहन है, अभी के समय जिनका उपयोग फोटोग्राफी और निगरानी सहित अन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता है।

पानी पर चलने वाले वाहन

  • नाव- छोटी नाव नदियों, झीलों या समुद्रों पर परिवहन के लिए उपयोगी और परिवहन का उपयुक्त तरीका है.
  • जहाज़- यह नाव से काफी बड़े है और गहरे समुद्र में यात्रा और सामान के परिवहन के लिए डिज़ाइन किए गए है.
  • पनडुब्बि- यह वाहन पानी के अंदर चलता है, जिनका मुख्य उपयोग सैन्य गतिविधिओ के लिए होता है.

अन्य वाहन

रेलगाड़ि- मुख्य रूप से इनका उपयोग यात्री और सामान के परिवहन के लिए किया जाता है. जमीन पर लम्बी यात्रा के लिए सबसे उपयुक्त तरीका है.
सबवे, मेट्रो और ट्राम- यह छोटी शहरी यात्रा को काफी फ़ास्ट बनता है और ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते है. यह ट्रैन ज्यादतर अंडरग्राउंड या ओवर ग्राउंड ट्रेक पर चलते है.

Vehicles Name in Hindi and English PDF

अगर आपको वाहनों के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Hindi Names

FAQ

सबसे बड़ा वाहन कौनसा है?

जमीन पर चलने वाला सबसे बड़ा वाहन कोयले की खदान में उपयोग होने वाले ट्रक है, जब की कार्गो शीप पानी में चलने वाला सबसे बड़ा वाहन है.

वाहन का उपयोग क्या है?

वाहन का उपयोग विविध उद्देश्यों से किया जाता है, जिसमे व्यक्तिगत, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपयोग शामिल है. इसका मुख्य उपयोग मानव या सामान के ट्रांसपोर्टेशन के लिए होता है.

सबसे तेज वाहन कौन सा है?

दुनिया का सबसे तेज वाहन एक कार है, जिसका नाम ThrustSSC है. इसने आवाज की गति से तेज चल कर 1,227.9 किलोमीटर प्रति घंटे की गति हासिल कियी हुई है.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये। जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको “वाहनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (All Vehicles Name In Hindi and English With Pictures)” आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube, Instagram, Pineterest पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment