बीमारियों के नाम – Diseases Name in Hindi and English

आप सभी का हमारे ब्लॉग Vocab Nest में बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल “बीमारियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Diseases Name In Hindi and English With Pictures)” में कुछ नाम या वोकेबुलरी के बारेमे ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित साबित होंगे. यह नाम बेसिक कैटेगरी में शामिल है, जो किसी भी भाषा सिखने ने लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

जब हमारे शरीर के किसी भी अंग या भाग में कोई समस्या हो जाती है, तो उस स्थिति को हम रोग या बीमारी कहते है. ऐसी समस्या संक्रमण, पर्यावरणीय प्रभाव की वजह से हो सकती है. शरीर के अलग अलग अंगो में अलग अलग रोग होते है, जिसका निदान चिकित्सा से होता है.

बीमारियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Diseases Name In Hindi and English)

रोग हमारे शरीर की असामान्य स्थिति या विकार है जो इंसानो के अलावा सभी जीव के किसी भाग, अंग या प्रणाली की संरचना या कार्य को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है. इससे हमें सामान्य जीवन जीने में दिक्कत आती है, तो चलिए सामन्य बीमारियों के नाम के बारेमे जानकारी प्राप्त करते है.

diseases name with pictures
diseases name with pictures
NoDisease Name in EnglishHindi PronunciationDisease Name in Hindi
1Acidityएसीडिटीअम्लपितरोग
2Acute Glossitisएक्यूट ग्लोसाइटिसजीभ में सूजन
3Anaemiaऐनेमिआरक्त की कमी
4Arthritisअर्थराइटिसवात रोग
5Asthmaअस्थमादमा
6Cancerकैंसरकर्क रोग
7Choleraकोलेराहैजा
8Coldकोल्डजुखाम (सर्दी)
9Color Blindnessकलर ब्लाइंडनेसरंग अन्धता
10Constipationकॉस्टीपेशनकब्ज
11Coronaकोरोनाकोरोना
12Coughकफ़खांसी
13Dehydrationडिहाइड्रेशनपानी की कमी
14Dengueडेंगूडेंगू
15Depressionडिप्रेशनहताशा
16Diabetesडायबिटीसमधुमेह
17Diarrheaडायरियापतले दस्त /अतिसार
18Dyspepsiaडिस्पेपशियाभुख ना लगना
19Ear Dischargeईयर डिस्चार्जकर्णस्त्राव
20Gallstonesगेल्सटोनपित्ताशय की पथरी
21Gas Troubleगैस ट्रबलगैस की तकलीफ
22Heart Attackहार्ट अटैकदिल का दौरा
23Headacheहेडेकसिरदर्द
24Heat Strokeहीट स्ट्रोकलू लगना
25Hemophiliaहीमोफीलियाहीमोफीलिया
26Hoarsnessहॉर्सनेसआवाज़ का बैठ जाना
27Hypothermiaहायपोथर्मियाशरीर का तापमान कम हो जाना
28Influenza Feverएन्फ्लुएन्जा ज्वरश्वसनतंत्र से संबंधित बुखार
29Jaundiceजान्डीसपीलिया
30Leprosyलेप्रोसीकोढ़
31Malariaमलेरियामलेरिया बुखार
32Measlesमिस्लेसखसरा, छोटी माता
33Neumoniaन्यूमोनियाफेफड़े में होने वाला इन्फेक्शन
34Obesityओबेसिटीमोटापा
35Paralysisपेरेलिसिसलकवा
36Phyorrhoeaपायोरियामसूड़ों का सड़ना
37Pilesपाइल्सअर्श या बवासीर
38Polioपोलियोपोलियो
39Ring Wormरिंगवर्मदाद /खाज/ खुजली
40Scurvyस्कर्वीमसूड़ों से खून आना
41Shockशोकसदमा
42Small Pox (Chicken Pox)स्मॉल पॉक्सचेचक, शीतला
43Soriasisसोरायसिसचंबल
44Stomach Painस्टमक पेनपेट का दर्द
45Stomatitisस्टोमेटिटिसमुंह में सूजन एवं छाले
46Styeस्टायगुहेरी (अंजनी)
47Tonsillitisटॉनस्लईटीसगले में सूजन हो जाना
48Toothacheटूथएचदांत का दर्द
49Tuberculosisट्यूबरक्लोसिसटीबी
50Typhoidटायफ़ोइडटायफोइड बुखार
51Viral Feverवायरल फीवरसामान्य सर्दी जुकाम
52Vomitingवोमिटिंगउल्टि

Diseases Name in Hindi and English PDF

अगर आपको बीमारियों के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Hindi Names

FAQ

बीमारी क्या है?

यह हमारे शरीर की एक असामान्य स्थिति या विकार है जो शरीर के किसी भी अंग को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है. इसके कारन हमें सामान्य जीवन जीने में काफी समस्या होती है या गंभीर बीमारी के कारन मृत्यु भी हो सकती है.

पीलिया (जॉन्डिस) हमारे शरीर के किस हिस्से को प्रभावित करता है?

इस बीमारी में आखो का सफ़ेद भाग और त्वचा पीला पड जाता है, इसके अलावा यह मुख्य तौर पर लिवर को प्रभावित करता है.

अस्थमा की बीमारी किस कारण होती है?

यह बीमारी प्रदूषित हवा या पर्यावरणीय कारकों से हो सकती है. इसमें स्वसन मार्ग संकुचित होने से श्वसन स्थिति असामान्य हो जाती है.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये। जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको “बीमारियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Diseases Name In Hindi and English)” आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube, Instagram, Pineterest पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment