फर्नीचर के नाम – Furniture Name In Hindi and English

आप सभी का हमारे ब्लॉग Vocab Nest में बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल “फर्नीचर के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Furniture Name In Hindi and English With Photos)” में कुछ नाम या वोकेबुलरी के बारेमे ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित साबित होंगे. यह नाम बेसिक कैटेगरी में शामिल है, जो किसी भी भाषा सिखने ने लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

फर्नीचर में कहीं चीजों का समावेश होता है, जो हम अपने घर में रखते है. इसके इस्तेमाल से हम कहीं चोजो को ऑर्गेनाइज रख सकते है और यह हमारे घर की सुंदरता को बढ़ता है. घर का फर्नीचर आपको अलग-अलग डिजाइन और साइज में देखने को मिलता है, जो कमरे के हिसाब से तय किया जाता है.

फर्नीचर के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (All Furniture Name In Hindi and English With Pictures)

फ़र्निचर का सामान्य अर्थ देखे तो यह ऐसी वस्तु है जो हमारी गतिविधियों से जुडी हुई है. जैसे की हम बैठने के लिए कुर्सि या सोफे का इस्तेमाल करते है और ऐसी ही तरह सोने के लिए बेड यानि बिस्तर का इस्तेमाल करते है. इसके अलावा फर्नीचर का इस्तेमाल कही तरह से होता है, जैसे की कड़पे रखे, कम्प्यूटर रखे, पढ़ने के लिए या किताबे रखने के लिये.

furniture name with pictures
furniture name with pictures
NoFurniture Name in EnglishFurniture Name in Hindi
1Bean Bagबीन बैग
2Bedबिस्तर
3Benchबेंच
4Bookshelfबुकशेल्फ
5Cabinetकैबिनेट
6Carpetक़ालीन
7Chairकुर्सी
8Chest of Drawersकपड़े रखने की आलमारी
9Clockघड़ी
10Coat Standकोट स्टैंड
11Coffee Tableकॉफी टेबल
12Computer Deskकंप्यूटर डेस्क
13Cupboardअलमारी
14Curtainsपर्दे
15Cushion or Pillowतकिया
16Deskमेज़
17Dining Tableडाइनिंग टेबल
18Doormatपायदान
19Drawerदराज
20Dresserड्रेसर
21Dressing Tableप्रसाधन टेबल
22Lampलैंप
23Mattressगद्दा
24Mirrorआईना
25Paintingचित्र
26Reclinerरीक्लाइनर
27Reclining Sofaरीक्लाइनिंग सोफा
28Rocking Chairहिलने वाली कुर्सी
29Rugगालिचा
30Sideboardअलमारी
31Side Tableसाइड टेबल
32Sofaसोफा
33Stoolछोटा टेबल
34Tableमेज
35Tableclothमेजपोश
36Trunkसंदूक
37TV Standटीवी स्टैंड
38Vaseफूलदान
39Wardrobeअलमारी

Furniture Name in Hindi and English PDF

अगर आपको फर्नीचर के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Hindi Names

FAQ

फर्नीचर क्या है?

आम तौर पर बात करे तो फ़र्निचर ऐसी चीजे है, जिसे बैठने, सोने और अन्य चीजे रखने के लिए उपयोग किया जाता है. यह ज्यादातर लकड़ी या लोहे का होता है.

बैठने के फ़र्निचर के सामान्य प्रकार क्या हैं?

बैठने के लिए कुर्सियाँ, सोफ़ा, स्टूल, बेंच और रिक्लाइनर सोफे जैसे फर्नीचर शामिल हैं. इनमे सभी की डिज़ाइन, रंग और आकर अलग अलग होते है.

स्टोरेज फर्नीचर का उपयोग किस लिए किया जाता है?

स्टोरेज फर्नीचर का इस्तेमाल किताबें, कपड़े और अन्य सामान को व्यवस्थित रखने के लिए किया जाता है. उदाहरण के तौर पर अलमारि, केबिनेट, टेबल और अन्य.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये। जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको “फर्नीचर के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Furniture Name In Hindi and English With Pictures)” आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube, Instagram, Pineterest पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment