विषयों के नाम – Subjects Name in Hindi and English

आप सभी का हमारे ब्लॉग Vocab Nest में बहुत बहुत स्वागत है. आज के इस आर्टिकल “विषयों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Subjects Name In Hindi and English)” में कुछ नाम या वोकेबुलरी के बारेमे ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित साबित होंगे. यह नाम बेसिक कैटेगरी में शामिल है, जो किसी भी भाषा सिखने ने लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको इस वेबसाइट के बारेमे थोड़ी जानकारी दे देते है. यहाँ आपको सभी उपयोगी नाम, Daily Useful शब्दावली के बारेमे जानकारी और डिक्शनरी विश्व की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली 20 से ज्यादा भाषाओ में मिलेगी. यह इन्फॉर्मेशन सभी विद्यार्थीओ के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगी.

आप किसी भी कक्षा में पढ़ते हो, आपको वहां अलग अलग विषय देखने को मिलेंगे. अगर हम उदहारण के तौर पर बात करे तो, जैसे विज्ञानं, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी और अन्य.

विषयों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Subjects Name In Hindi and English)

आप अपनी मूलभूत शिक्षा जब खत्म करेंगे तो आपको भी किसी न किसी एक मुख्य विषय पसंद करके आगे बढ़ना होगा. हलाकि मुख्य विषय के अंदर भी आपको उपश्रेणी देखने को मिलेगी. निचे आपको मुख्य विषय की एक सूचि दियी गयी है, यह शब्दावली सभी छात्रों के लिए काफी उपयोगी साबित होंगी.

subjects name and pictures
subjects name and pictures
NoSubjects Name in EnglishSubjects Name in Hindi
1Accountingलेखांकन
2Agricultureकृषि
3Algebraबीजगणित
4Anthropologyमनुष्य जाति विज्ञान
5Archaeologyपुरातत्त्व
6Architecture and Designवास्तुकला और डिजाइन
7Area Studiesक्षेत्र अध्ययन
8Arts or Drawingकला या ड्राइंग
9Astrologyज्योतिष शास्त्र
10Botanyवनस्पति विज्ञान
11Businessव्यापार
12Calculusकैलकुलस
13Chemistryरसायन शास्त्र
14Commerceवाणिज्य विज्ञान
15Computer Basicsकंप्यूटर का सामान्य ज्ञान
16Computer Sciencesकंप्यूटर विज्ञान
17Cultural Studiesसांस्कृतिक अध्ययन
18Economicsअर्थशास्त्र
19Engineeringअभियांत्रिकी
20Englishअंग्रेज़ी
21Environmental Studiesपर्यावरण अध्ययन
22Fundamental Mathsमूलभूत गणित
23Geographyभूगोल
24Geometryज्योमेट्री
25Health Sciencesस्वास्थ्य विज्ञान
26Hindiहिंदी
27Historyइतिहास
28Journalismपत्रकारिता
29Languageभाषा
30Lawकानून
31Library Studiesपुस्तकालय अध्ययन
32Literatureसाहित्य
33Mathematicsगणित
34Mathsगणित
35Biologyजीव विज्ञान
36Museum Studiesसंग्रहालय अध्ययन
37Physical Educationशारीरिक शिक्षा
38Physicsभौतिक विज्ञान
39Political Scienceराजनीति विज्ञान
40Psychologyमनोविज्ञान
41Public Administrationसार्वजनिक प्रशासन
42Religious Studiesधार्मिक अध्ययन
43Sanskritसंस्कृत
44Scienceविज्ञान
45Social Sciencesसामाजिक विज्ञान
46Sociologyसमाज शास्त्र
47Space Sciencesअंतरिक्ष विज्ञान
48Statisticsआंकड़े
49Trigonometryत्रिकोणमिति
50Zoologyप्राणि विज्ञान

Subjects Name in Hindi and English PDF

अगर आपको विषयों के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए तो आप आसानी से यह पेज को PDF में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप Google Chrome Browser की मदद से आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. किसी भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए Print ऑप्शन पर जाये और Save As PDF पर क्लिक करे.

Other Useful Hindi Names

FAQ

गणित विषय क्या है?

यह विषय मुख्य रूप से संख्याओं, मात्रा, स्थान, पैटर्न और संरचनाओं का एक अध्ययन है. इसके अलावा इसमें तर्क और समस्या-समाधान भी शामिल है. गणित रोजमर्रा की जिंदगी सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए काफी मत्वपूर्ण है.

गणित में कौन कौन से गौण विषय शामिल है?

इस विषय में बीजगणित, ज्यामिति, कलन, सांख्यिकी, संख्या सिद्धांत और अन्य कही उपश्रेणी शामिल है.

विज्ञान विषय क्या है?

यह विषय मुख्य रूप से अवलोकन, प्रयोग और साक्ष्य-आधारित तर्क के माध्यम से ज्ञान का निर्माण और व्यवस्थित करता है. इस विषय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भूविज्ञान और सामाजिक विज्ञान जिअसे उपविषय शामिल हैं.

Disclaimers

शायद हो सकता है की इस आर्टिकल में कोई टाइपिंग एरर हो सकती है. अगर आपको कोई भी ऐसी एरोर दिखाई दे तो निचे कमेंट कर के हमें जरूर बताये। जिससे की हम उस गलती को जल्दी से जल्दी ठीक कर सके. अगर आप इस ब्लॉग में कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहे तो हमें संपर्क कर सकते है.

Summary

हमें पता है की आपको “विषयों के नाम हिंदी और अंग्रेजी मे (Subjects Name In Hindi and English)” आर्टिकल जरूर उपयोगी लगा होगा. ऐसे ही उपयोगी नाम और डेली हेल्पफुल शब्दों के लिए हमारे ब्लॉग Vocab Nest की मुलाकात लेते रहिये. और हमें Facebook, YouTube, Instagram, Pineterest पर जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment